Categories: Education

NEET Story: CBSE 10वीं में 96%, 12वीं में 95.2% अंक, ड्रॉप ईयर प्लानिंग से नीट में मिली सफलता, अब यहां से कर रहीं MBBS

NEET Success Story: नीट यूजी की तैयारी सिर्फ पढ़ाई नहीं, धैर्य और सही रणनीति की परीक्षा होती है. गुजरात की 19 वर्षीय वृष्टि चंद्रा (Vrishti Chandra) ने ड्रॉप ईयर लेकर NEET क्रैक किया और आज सरकारी कॉलेज से MBBS कर रही हैं.

NEET Success Story: नीट यूजी जैसा कंपटीटिव एग्जाम की तैयारी सिर्फ किताबें पढ़ने तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह धैर्य, सही रणनीति और मानसिक मजबूती की भी परीक्षा होती है. गुजरात की 19 वर्षीय मेडिकल स्टूडेंट वृष्टि चंद्रा (Vrishti Chandra) की कहानी इसका बेहतरीन उदाहरण है, जिन्होंने क्लास 12 के बाद एक साल का ड्रॉप लेकर NEET क्लियर किया और आज सरकारी मेडिकल कॉलेज में MBBS कर रही हैं.

शुरुआती सफर: स्कूलिंग और मेडिसिन की ओर झुकाव

वडोदरा की रहने वाली वृष्टि ने नव रचना हायर सेकेंडरी स्कूल, सामा से CBSE बोर्ड के तहत पढ़ाई पूरी की. उन्होंने क्लास 10 में 96 प्रतिशत और क्लास 12 में 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए. बायोलॉजी में गहरी रुचि और समाज की सेवा करने की इच्छा ने उन्हें मेडिसिन को करियर के रूप में चुनने के लिए प्रेरित किया. उनके लिए MBBS सिर्फ एक डिग्री नहीं, बल्कि जीवनभर सीखने वाला प्रोफेशन था.

NEET तैयारी और ड्रॉप ईयर का फैसला

वृष्टि ने NEET-ओरिएंटेड तैयारी क्लास 11 से ही शुरू कर दी थी, ताकि स्कूल सिलेबस और एंट्रेंस एग्ज़ाम के बीच संतुलन बना रहे. हालांकि पहले अटेम्प्ट में सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने ड्रॉप ईयर लिया और कोचिंग जॉइन की. ड्रॉप ईयर में उनका फोकस कॉन्सेप्ट क्लियरिटी, रेगुलर रिवीजन और मॉक टेस्ट पर रहा. शुरुआत में रोज़ 7–8 घंटे पढ़ाई की गई, जो परीक्षा नज़दीक आने पर 11–12 घंटे तक पहुंच गई.

तैयारी की मुख्य रणनीति: कॉन्सेप्ट पहले, स्पीड बाद में

वृष्टि का मानना है कि NEET में सफलता का आधार मज़बूत कॉन्सेप्ट होते हैं. उन्होंने बायोलॉजी और केमिस्ट्री के लिए NCERT को बार-बार पढ़ा. रिवीजन को अलग स्टेज न मानकर रोज़मर्रा की पढ़ाई का हिस्सा बनाया गया.
मॉक टेस्ट सिर्फ नंबर जानने के लिए नहीं, बल्कि गलतियों को पहचानने और सुधारने के लिए दिए गए.

परीक्षा-दिवस की रणनीति और कमजोर विषयों से निपटना

परीक्षा में उन्होंने पहले बायोलॉजी, फिर केमिस्ट्री और अंत में फिजिक्स सॉल्व की. हर सेक्शन को आसान, मीडियम और कठिन सवालों में बांटकर हल किया गया. फिजिक्स को सबसे चुनौतीपूर्ण मानते हुए उन्होंने रिकॉर्डेड लेक्चर और बार-बार प्रैक्टिस पर ज़ोर दिया.

तनाव प्रबंधन और लाइफ बैलेंस

तैयारी के दौरान तनाव स्वाभाविक था, लेकिन उन्होंने संगीत, तैराकी, साइकिलिंग और सीमित सोशल मीडिया के ज़रिए खुद को बैलेंस में रखा. लिखना और समाज सेवा जैसी गतिविधियां मानसिक राहत का जरिया बनीं.

वर्तमान और भविष्य की योजना

नीट यूजी में सफलता हासिल करके आज वृष्टि श्री एमपी शाह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर में MBBS कर रही हैं. आगे पोस्ट-ग्रेजुएशन करने की योजना है, जिसमें एनाटॉमी उनकी पसंदीदा विषयों में से एक है. उनका मानना है कि लगातार मेहनत, कॉन्सेप्ट पर भरोसा और अपनी गलतियों से सीखते रहें.

Munna Kumar

Share
Published by
Munna Kumar

Recent Posts

एयर इंडिया का पहला ड्रीमलाइनर तैयार, यूरोप रूट पर यात्रियों को मिलेगा प्रीमियम अनुभव, देखें तस्वीरें

Boeing 787-9 Dreamliner: मंगलवार को एयर इंडिया ने अपने पहले कस्टम-बिल्ट बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर के इंटीरियर को…

Last Updated: January 27, 2026 23:03:32 IST

कौन थे K. M. Cariappa? जो आजादी के बाद बने थे देश के पहले आर्मी चीफ, भारत-पाक विभाजन के दौरान क्या था इनका रोल

K M Cariappa Profile: भारत की आजादी के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच काफी…

Last Updated: January 27, 2026 23:02:23 IST

ईरान पर अमेरिका ने किया हमला? मिलिट्री ठिकाने पर धमाके से पूरी दुनिया में मचा हड़कंप

Iran News: ईरान में एक मिलिट्री ठिकाने पर धमाके की खबर है, ऐसी खबरें हैं…

Last Updated: January 27, 2026 23:10:44 IST

पश्चिम बंगाल से निकलकर बॉलीवुड तक का सफर, फेम गुरुकुल से शुरू-अब लगा विराम, बनाया ये रिकॉर्ड

Arijit Singh Journey: सिंगर अरिजीत सिंह ने आज अपने प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने…

Last Updated: January 27, 2026 22:47:26 IST

Confirmed? दिशा पाटनी ने तलविंदर संग रिलेशनशिप पर लगाई मुहर, थामे दिखे एक-दूसरे का हाथ!

बॉलीवुड डीवा दिशा पाटनी और मशहूर पंजाबी सिंगर तलविंदर के अफेयर की चर्चा अब जोरों…

Last Updated: January 27, 2026 23:04:31 IST