India News (इंडिया न्यूज़): परीक्षा के दिन आते ही बिहार से नकल की खबरें आती रहती हैं। परीक्षा के दिन एग्जाम सेंटर से धांधली की ऐसी तस्वीर आती हैं जिसे देखकर लगता है जैसे यहां कोई सख्ती ही नहीं है।

हो रही बदनामी और बढ़ते इस तरह के मामलों पर रोक लगाने के लिए सरकार भी लगी हुई है। इसलिए सरकार के द्वारा बिहार की राजधानी पटना में बापू परीक्षा केंद्र बनाया गया है जो आज कल चर्चा में हैं।

यह अत्याधुनिक और तकनीक से लैस बनाया है। कहा जा रहा है कि बिहार पहला ऐसा राज्य है जहां ऐसी एग्जाम सेंटर का निर्माण किया गया है। इसका उद्घाटन  सीएम नीतीश कुमार के द्वारा कर दिया गया है। यह 20-25 हजार की क्षमता वाला परीक्षा केंद्र है। जानते हैं और क्या है खास।

चीटिंग रोकने की तैयारी

1.बापू परीक्षा केंद्र, अभी बिल्डिंग और बेसिक इंफ्रा तैयार हुआ है।अगले कुछ महीनों में इसके पूरे होने की उम्मीद लगाई जा रही है।

2.सिस्टम का कैमरा ऑन रख जाएगा परीक्षा के दौरान।  इसके साथ ही माइक्रोफोन ऑन रहेगा। स्क्रीन कहीं और शेयर रहेगी और उसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉनिटर कर रहा होगा। यह न धमकी से डरेगा और न ही उसे जान से मारा जा सकता है।

3. बार-बार अगर गलती दोहराते हैं तो पहले तो वार्निंग दिया जाएगा उससे नहीं माने तो फीर सिस्टम खुद-ब-खुद बंद हो जाएगा।

4. बायोमेट्रिक सुविधा ज्यादातर चीजों को एआई मॉनिटर करेगा।

5.बायोमेट्रिक सुविधा होने से किसी और की जगह कोई और नहीं परीक्षा दे पाएगा।

इसके अलावा और भी कई सुवाधाएं लैस हैं तो चीटींग को फटाक से पकड़ लेगी।

यह भी पढ़ें: