India News (इंडिया न्यूज) Delhi University Summer Internship 2023,दिल्ली: अगर आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में इंटर्नशिप करने का सपना देख रहें हैं तो ये खबर आपके लिए है। बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) ने वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम या समर इंटर्नशिप स्कीम 2023 के लिए योग्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। वे उम्मीदवार जो इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे अंतिम तिथि से पहले फॉर्म भर सकते हैं। इस इंटर्नशिप के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है। यूनिवर्सिटी ने इस बारे में ट्वीट कर ये जानकारी दी हैं।

क्या है वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम 2023

दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की इस इंटर्नशिप का नाम वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम 2023 है। इसे समर इंटर्नशिप के नाम से भी जाना जाता हैं। इस इंटर्नशिप को करने के लिए केवल डीयू के ही अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट छात्र आवेदन कर सकते हैं। पहले साल और दूसरे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स आवेदन नहीं कर सकते हैं। इनके अलावा कोई भी अप्लाई कर सकता है। वहीं इस इंटर्नशिप के अंतर्गत हफ्ते में 15 से 20 घंटे काम करना होगा।

ये उम्मीदवार नहीं हैं आवेदन के योग्य

वे उम्मीदवार जो एक बार वाइस चांसलर इंटर्नशिप स्कीम यानी वीसीआईएस (VCIS) का फायदा उठा चुके हैं, वे दोबारा इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। वहीं इंटर्नशिप पूरी होने पर उम्मीदवारों को डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

Delhi University Summer Internship 2023

 

क्या है आवेदन की लास्ट डेट और कितना मिलेगा स्टाइपेंड

इस इंटर्नशिप के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 मई 2023 है। उम्मीदवार अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकते हैं। इंटर्नशिप के दौरान उम्मीदवारों को 10,000 रुपये महीने का स्टाइपेंड दिया जाएगा। वहीं ये इंटर्नशिप दो महीने जून-जुलाई संभावित महीने के लिए है। अधिक जानकारी के लिए आप दिल्ली यूनिवर्सिटी का ट्वीट चेक कर सकते हैं।

Also read: एसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के लिए नोटिस हुआ जारी, जानिए क्या लिखा है नोटिस में,आपके काम की है ये खबर