ADVERTISEMENT
होम / एजुकेशन / DU Admission 2023: डीयू स्नातक प्रवेश की तीसरी मेरिट सूची की गई जारी, जल्द करें चेक

DU Admission 2023: डीयू स्नातक प्रवेश की तीसरी मेरिट सूची की गई जारी, जल्द करें चेक

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : August 23, 2023, 5:05 am IST
ADVERTISEMENT
DU Admission 2023: डीयू स्नातक प्रवेश की तीसरी मेरिट सूची की गई जारी, जल्द करें चेक

India News (इंडिया न्यूज), DU UG Admission 2023 3rd Merit List: स्नातक प्रवेश के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की तीसरी मेरिट सूची को मंगलवार 22 अगस्त को जारी कर दी गई। उम्मीदवार सीएसएएस पोर्टल admission.uod.ac.in पर अपने डैशबोर्ड पर लॉग इन करके योग्यता/आवंटन सूची की जांच कर लें। तीसरे दौर में 11,000 से अधिक नए आवंटन किया गया गया हैं।

डीयू की तीसरी मेरिट सूची की गई जारी

बता दे कि, जिन छात्रों ने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल पर स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्राथमिकताएं भरी हैं, वे इसके आधिकारिक वेबसाइट, Admission.uod.ac.in पर अपने सीट आवंटन आसानी से देख सकते हैं। जबकि 11,656 नए आवेदकों को सीटें आवंटित की गई हैं। 6,104 उम्मीदवारों ने डीयू की तीसरी मेरिट सूची 2023 में अपनी पसंद को अपग्रेड किया गया है।

डीयू यूजी तीसरी सीट आवंटन परिणाम कर सकते जांच 

लगभग 34,642 उम्मीदवारों ने अपनी सीटों को जब्त कर लिया हैं। 28,889 छात्रों ने पहले दौर के बाद अपग्रेड का विकल्प चुना था वहीं जबकि 16,860 को उनके पिछले आवंटन पर रिटेन किया गया था। उम्मीदवार अपने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी 2023 आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करके अपने डीयू यूजी तीसरी सीट आवंटन परिणाम 2023 की जांच कर सकते हैं।

तीसरी सीटों के आवंटन के तहत आवंटित सीटों को 24 अगस्त तक ही स्वीकार करना होगा। वहीं संबंधित कॉलेज आज से 25 अगस्त तक तीसरी मेरिट सूची के तहत उम्मीदवारों के ऑनलाइन आवेदनों का सत्यापन और अनुमोदन भी करेंगे।

यह भी पढ़ें: इन्टरव्यू का तीसरा चरण आज, साथ लेकर जाएं ये जरूरी डॉक्यूमेंट

Tags:

Education News in Hindi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT