होम / F-1 स्टूडेंट वीजा सिर्फ नए आवेदकों को मिलेगा, पूर्व में खारिज आवेदकों के लिए रखी ये शर्त

F-1 स्टूडेंट वीजा सिर्फ नए आवेदकों को मिलेगा, पूर्व में खारिज आवेदकों के लिए रखी ये शर्त

India News Desk • LAST UPDATED : May 12, 2022, 1:40 pm IST

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
अमेरिका का एफ-1 छात्र वीजा (F-1 Student Visa) इस बार उन लोगों को नहीं मिलेगा जिनके आवेदन पूर्व में खारिज हो चुके हैं। अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास ने इस साल गर्मियों में सिर्फ नए आवेदकों को एफ-1 वीजा देने का फैसला किया है। यह जानकारी अमेरिकी दूतावास में काउंसलर मामलों के मंत्री डोनाल्ड एल हेफ्लिन ने दी है।

दिल्ली में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के वेब पेज पर 45 मिनट की लाइव चैट हुई। इस दौरान हेफ्लिन ने बताया कि समर सेशन स्टूडेंट वीजा के लिए एप्लीकेशन पोर्टल जून और जुलाई की शुरूआती सप्ताह तक खुलेगा। हेफ्लिन ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस बार उन आवेदकों को मौका मिले जिन्होंने पहले कभी आवेदन नहीं किया और जिन छात्रों ने अभी अपनी स्कूली शिक्षा पूर्ण की है।

ऐसे छात्र जो स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हों या स्नातक कर चुके ऐसे विद्यार्थी जो परास्नातक के लिये अमेरिका जाना चाहते हों। वहीं हेफ्लिन ने कहा कि इन गर्मियों में जब आवेदनों के लिये समय आवंटित किया जाएगा तो वो लोग इस प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे जिनका आवेदन पूर्व में खारिज किया जा चुका है।

15 अगस्त से 1 सितंबर तक देंगे 15000 स्लॉट

हेफ्लिन ने बताया कि गर्मियों में 15 अगस्त से 1 सितंबर तक लगभग 15,000 स्लॉट उन लोगों के लिए उपलब्ध होंगे जिन्हें या तो इस गर्मी में या पिछले साल मना कर दिया गया था। मुझे पता है कि बहुत से लोग इसके बारे में चिंतित हैं लेकिन महामारी के कारण चीजें लंबे समय से बाधित थी। हेफ्लिन ने कहा कि अगले एक साल के दौरान उन्हें भारत के लिए 8 लाख अमेरिकी वीजा मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें: Stock Market में लगातार 5वें दिन बिकवाली, सेंसेक्स 840 अंक लुढ़का

यह भी पढ़ें: खाद्य तेलों के आयात पर क्या बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस कैसे चेक करें

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.