ADVERTISEMENT
होम / एजुकेशन / पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने पास की अंग्रेजी की परीक्षा

पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने पास की अंग्रेजी की परीक्षा

BY: Amit Sood • LAST UPDATED : September 4, 2021, 11:48 am IST
ADVERTISEMENT
पूर्व सीएम ओपी चौटाला ने पास की अंग्रेजी की परीक्षा

दसवीं कक्षा की अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी थी चौटाला ने
इंडिया न्यूज, भिवानी:
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) एक दिवसीय परीक्षा का आयोजन 18 अगस्त को करवाया गया था, जिसका परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित कर दिया गया है। पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला ने भी दसवीं की परीक्षा राइटर की सहायता से दी थी। ओपी चौटाला ने अंग्रेजी विषय में कुल 88 अंक हासिल किए। यह परिणाम बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ६६६.ु२ीँ.ङ्म१ॅ.्रल्ल पर देखा जा सकता है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह ने बताया कि सेकेंडरी-अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम 84.80 प्रतिशत रहा है। इस परीक्षा में 3,697 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें से 3,135 उत्तीर्ण हुए व 562 परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण रहे। इस परीक्षा में 2,196 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 1,829 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 83.29 रही तथा 1,501 प्रविष्ट छात्राओं में से 1,306 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 87.01 रही। उन्होंने आगे बताया कि सीनियर सेकेंडरी-अतिरिक्त विषय, अंक सुधार व विशेष अवसर परीक्षा का परिणाम 55.18 फीसदी रहा है।

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT