ADVERTISEMENT
होम / एजुकेशन / NMC: सरकार ने रद्द की 40 मेडिकल काॅलेज की मान्यता, 150 और रडार पर,जानिए क्या है पूरा मामला

NMC: सरकार ने रद्द की 40 मेडिकल काॅलेज की मान्यता, 150 और रडार पर,जानिए क्या है पूरा मामला

BY: Mohini • LAST UPDATED : May 31, 2023, 11:55 am IST
ADVERTISEMENT
NMC: सरकार ने रद्द की 40 मेडिकल काॅलेज की मान्यता, 150 और रडार पर,जानिए क्या है पूरा मामला

सरकार ने रद्द की 40 मेडिकल काॅलेज की मान्यता

India News (इंडिया न्यूज) Medical Colleges, दिल्ली:  यदि आप किसी मेडिकल काॅलेज से पढ़ाई कर रहे है या किसी मेडिकल काॅलेज में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहें है तो,यह खबर आपके काम की है। बता दें कि भारत सरकार ने देश के 40 मेडिकल काॅलेज की मान्यता रद्द कर दी है। मीडिया रिपाेर्टस के अनुसार गुजरात, असम, पुडुचेरी, पंजाब,आंध्र प्रदेश,त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के 40 मेडिकल काॅलेज की मान्यता रद्द कर दी है। इन काॅलेज में कई तरह की कमियां पाई गई है जिसके चलते नेशनल कमीशन ये कदम उठाया है।

150 काॅलेज और रडार पर

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश में ऐसे 150 मेडिकल काॅलेज और है जिन पर सरकार की निगरानी है। इन काॅलेज में अभी जांच चल रही है। अगर ये काॅलेज मानकों पर खरे नहीं उतरे तो इन पर भी गाज गिर सकती है। जांच के दाैरान इन काॅलेजों में बायाेमेट्रिक अटेंडेंस, सीसीटीवी कैमरा और फैकल्टी जैसी कमियां पाई गई है।

30 दिन के अंदर कर सकते है अपील

बता दें कि इन काॅलेजों के पास अभी भी मान्यता रद्द करने के खिलाफ अपील करने का माैका है। जिन काॅलेजों की मान्यता रद्द की गई है वे 30 दिन के अंदर नेशनल मेडिकल कमीशन के पास अपील कर सकते है। यदि यहां इनकी अपील रद्द की जाती है तो वे स्वास्थ्य मंत्रालय से अपील कर सकते है।

मेडिकल काॅलेज में पढ़ने वाले छात्रों का क्या होगा

अब सवाल यह उठ रहा है कि जिन काॅलेजों की मान्यता रद्द की गई है उनमें पढ़ने वाले छात्रों का क्या होगा। अभी इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है। लेकिन काॅलेजो के पास अभी अपील करने का माैका है। अगर फैसला वापिस हुआ तो छात्रों की पढ़ाई पर कोई असर नही होगा।

Also read: झारखंड बोर्ड 12वीं आर्ट्स और काॅमर्स के नतीजे जारी, बेटियों ने फिर रही अव्वल

Tags:

careereducationJOBSmedical collegesmedical educationnational medical commissionNMC

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT