इंडिया न्यूज
HPSC: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से न्यायिक सेवा मुख्य परीक्षा-2022 के प्रवेश पत्र कल जारी किए जाएंगे। जो भी उम्मीदवार न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए थे और मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वह अपना प्रवेश पत्र हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने पंजीयन नंबर और जन्मतिथि आदि जानकारी का प्रयोग करना होगा।
हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से जारी किए गए आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक हरियाणा सिविल सेवा न्यायिक ब्रांच में भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन 6 मई, 2022 से लेकर 8 मई, 2022 तक किया जाएगा। परीक्षा राज्य में विभिन्न स्थानों पर निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर सभी तरह की कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल हो रहे उम्मीदवार इस बात का ध्यान रखें कि प्रवेश पत्र परीक्षा के लिए एक अहम दस्तावेज है, बिना इसके परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र पर उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय और इससे जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इनका पालन करना न भूलें।
हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित की जा रही राज्य न्यायिक सेवा परीक्षा के माध्यम से कुल 256 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा में करीब 8 हजार उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की थी। ये सभी अब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे। इस भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को सिविल जज के रिक्त पदों पर नियुक्ति दी जाएगी।
उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन कर के अपना प्रवेश पत्र चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।
सबसे पहले उम्मीदवार ऌढरउ की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाएं।
यहां होम पेज पर दिखाई दे रहे न्यायिक सेवा परीक्षा के प्रवेश पत्र से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉगिन करें।
अब आपका प्रवेश पत्र आपके सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
इसे डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
Read More: Public Service Commission recruited 220 posts of administrative services
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…