होम / एजुकेशन / HTET Exam 2021 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

HTET Exam 2021 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

BY: Sameer Saini • LAST UPDATED : January 28, 2022, 4:12 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

HTET Exam 2021 का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

HTET Exam 2021 Result

HTET Exam 2021 Result

इंडिया न्यूज़, भिवानी :

HTET Exam 2021 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने 18 व 19 दिसम्बर, 2021 को हुई हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें लेवल-1, 2 व 3 का परीक्षा परिणाम शामिल है जोकि बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 13.70 प्रतिशत, लेवल-2 (टीजीटी) के कुल 04.30 प्रतिशत एवं लेवल-3 (पीजीटी) के कुल 14.52 प्रतिशत अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। (How to Check HTET Exam 2021 Result)

1,87,951 अभ्यार्थियों ने दी थी परीक्षा 

बोर्ड मुख्यालय पर बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में कुल 1,87,951 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 58,391 पुरुष, 1,29,559 महिलाएं व 1 ट्रांसजेंडर शामिल है।

किस लेवल में कितनों ने दी परीक्षा (HTET Exam 2021)

  1. लेवल-1 (पीआरटी) की परीक्षा में कुल 39,708 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 12,844 पुरुषों में से 2,147 एवं 26,863 महिलाओं में से 3,293 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 16.72 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 12.26 प्रतिशत रहा।
  2. लेवल-2 (टीजीटी) की परीक्षा में कुल 77,510 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 22,911 पुरूषों में से 1,327 एवं 54,599 महिलाओं में से 2,004 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 05.79 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 03.67 प्रतिशत रहा।
  3. लेवल-3 (पीजीटी) की परीक्षा में कुल 70,733 अभ्यार्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 22,636 पुरुषों में से 3,633 एवं 48,097 महिलाओं में से 6,636 उत्तीर्ण हुई। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यार्थियों का पास प्रतिशत 16.05 एवं महिलाओं अभ्यार्थियों का 13.80 प्रतिशत रहा।

पहली बार अनुचित साधन के 66 केस दर्ज हुए

बोर्ड मुख्यालय पर स्थापित अत्याधुनिक तकनीकों से युक्त हाई-टेक कंट्रोल रूम से प्रदेशभर के सभी एचटेट परीक्षा केंद्रों की पल-पल की लाइव मॉनिटरिंग सी.सी.टी.वी. कैमरों के माध्यम से करते हुए प्रथम बार अनुचित साधन के 66 केस दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापस लेने का पूर्ण अधिकार होगा। (HTET Exam 2021)

Also Read : HSSC Durga Shakti Result 2021 महिला कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT