इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
जैसे-जैसे 21वीं सदी एक-एक साल आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे नए कैरियर से जुड़े मौक मिल रहे हैं। दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनका फोटोग्राफर बनने का एक सपना होता है, जो लोग फोटोग्राफर होते हैं, उन लोगों की अच्छी कमाई हो जाती है। इस फील्ड को चुनने वाले व्यक्ति अपने करियर के साथ-साथ अपने शौक भी पूरे कर लेते हैं। एक फोटोग्राफर बनकर व्यक्ति अपना करियर बना सकता है क्योंकि, वर्तमान समय में फोटोग्राफर की फील्ड में हाई लेवल पिक्सल कैमरे की जानकारी रखने वाले प्रोफेशनल फोटोग्राफर की मांग की जा रही है। आप वेडिंग फोटोग्राफी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री, फोटो जर्नलिज्म, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में भी अच्छा खासा करियर बना सकते हैं।
फोटोग्राफी की तमाम पॉजिटिव बातों के साथ, एक नेगेटिव बात यह भी है कि कई बार लोग इसमें कल्पना कर लेते हैं कि फोटोग्राफी को करियर के तौर पर चुनने के बाद उनकी कमाई लाखों में हो जाएगी। यह कल्पना उन्हें उनके पैशन की बजाय पैसे की ओर धकेल देती है। मुश्किल यह है कि चाहे फोटोग्राफी हो या कोई दूसरा करियर एकदम से किसी चीज में पैसा नहीं आता है। इसलिए जरूरी है कि लंबे समय तक टिकने के लिए इसमें रुचि बनाए रखिये। फोटोग्राफी में अगर आपकी गहन रुचि है और वह लम्बे समय तक बरकरार रख पाते हैं, तो कोई कारण नहीं है कि आप अच्छा न कर पाएं।
* ऐसा कई बार देखा गया है कि जब आप नया प्रयोग करते हैं, तो उसमें असफलता के मौके भी होते हैं। इसलिए शुरूआत में फोटोग्राफी जैसे करियर मौके को आपको फुल टाइम अपनाने की सलाह नहीं दी जाती है।
* अगर आप 10वीं या 12वीं के बाद अपनी पढ़ाई बंद करके फुल टाइम फोटोग्राफी में लग जाते हैं तो यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है। आवश्यक यह है कि किसी डिग्री कोर्स में प्रवेश लें।
* चाहे बीबीए हो, सामान्य आर्ट या साइंस की पढ़ाई हो, या फिर मास कम्युनिकेशन जैसा कोई कोर्स हो।
* यकीन मानिए पढ़ाई आपको हर तरफ से फायदा देगी। यहां तक कि खुद फोटोग्राफी में आपको मार्केटिंग काफी हेल्प करेगी। इसी प्रकार से अगर आप जॉब करते हैं तो उसको एक साथ छोड़ देने और फुल टाइम फोटोग्राफी करने से आप आर्थिक संकट में घिर सकते हैं।
* ध्यान रखें, फोटोग्राफी में लाइट से लेकर महंगे महंगे कैमरों में इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है। ऐसे में जरूरी है कि आप एक रेगुलर इनकम करते रहें। इसलिए शुरूआत में किसी और के साथ असिस्टेंट के तौर पर कार्य कर सकते हैं। उसके साथ जुड़कर फोटोग्राफी की बारीकियां सीखी जा सकती हैं।
12वीं के बाद अगर आप फोटोग्राफी में डिग्री कोर्स करना चाहते हैं या कोई डिप्लोमा करना चाहते हैं, तो आपको बड़ी सावधानी से अपने कॉलेज का चयन करना चाहिए। इसमें आंख बंद करके प्रवेश ना करें, बल्कि उस पर्टिकुलर इंस्टिट्यूट में फैकल्टी कौन है, उसके काम को जरूर जानें, समझें। फोटोग्राफी, थ्योरी से ज्यादा अनुभव की चीज है। अगर कॉलेज की फैकल्टी इसकी बारीकियों को समझती है तो बहुत मुमकिन है कि उसको आप प्रॉपर तरीके से समझ पाएंगे, देख पाएंगे।
इसी प्रकार से कॉलेज का इंफ्रास्ट्रक्चर और रिक्रूटमेंट के संबंध में जानकारी रखना आपके लिए आवश्यक है। स्टूडियो से लेकर तमाम कैमरा इक्विपमेंट्स, लाइटिंग इत्यादि की उस संस्थान में क्या व्यवस्था है, यह जरूर जानें। अगर किसी कारणवश आपको एक बेहतर कॉलेज नहीं मिलता है, तो ज्यादा अच्छा है कि आप प्रेक्टिस करें और किसी भी फोटोग्राफी के जोन में, जैसे कि कोई फैशन फोटोग्राफर है, तो कोई प्रोडक्ट फोटोग्राफी करता है, कोई मैरिज फोटोग्राफी करता है, तो उस क्षेत्र के फोटोग्राफर के साथ आप जुड़िये और सीनियर को असिस्ट करते हुए काम सीखने की कोशिश करें। यह आपको बहुत जल्दी और बेहतर अनुभव देगा।
Read More : PM Modi किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं, सबके लिए होंगी योजनाएं
India News (इंडिया न्यूज),MP Shahdol News: शहडोल जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र के आखेटपुर पतेरा…
India News (इंडिया न्यूज), Kisan Samman Diwas: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को…
Allu Arjun House Attack: 'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन के हैदराबाद स्थित घर पर रविवार…
India News (इंडिया न्यूज), Kota Mahotsav 2024: कोटा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लेकर रंगारंग और…
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…