India News (इंडिया न्यूज), IIMC: भारतीय जनसंचार संस्थान को यूजीसी ने डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया है। डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद संस्थान अब डिप्लोमा की जगह डिग्री भी दे सकेगा। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने अगस्त में मानव संसाधन विकास मंत्रालय से आईआईएमसी को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा देने की सिफारिश की थी। इसकी जानकारी खुद भारतीय जनसंचार संस्थान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पुष्टि की है।
प्रशिक्षण को आगे बढ़ाने में हर संभव प्रयास
भारतीय जनसंचार संस्थान ने एक्स पर एक पोस्ट में आईआईएमसी नई दिल्ली और उसके पांच क्षेत्रीय केंद्रों को डीम्ड विश्वविद्यालय के रूप में नामित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय की सराहना की। इसके अलावा पोस्ट में लिखा गया कि IIMC जन संचार शिक्षा, प्रशिक्षण और अनुसंधान को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए समर्पित है। IIMC नई दिल्ली और इसके पांच क्षेत्रीय परिसरों यानी कोट्टायम, केरल, अमरावती, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर को डीम्ड विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया है। भारतीय जनसंचार संस्थान को केंद्रीय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा विशिष्ट श्रेणी के तहत “डीम्ड यूनिवर्सिटी” का दर्जा दिया गया है।
“डीम्ड यूनिवर्सिटी” से क्या फायदा?
बता दें कि, अब से IIMC सभी छात्रों को कोर्स के साथ डिग्री भी प्रदान करेगा। डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने से छात्र आईआईएमसी से स्नातक, डॉक्टरेट और स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। डीम्ड विश्वविद्यालय की मान्यता प्राप्त कर विश्वविद्यालय स्वायत्त मोड में कार्य कर सकता है। विश्वविद्यालय अब स्वतंत्र रूप से नई पाठ्यक्रम संरचना तैयार कर सकता है और परीक्षाएं भी आयोजित कर सकता है।
ये भी पढ़े-
- Samudrik Shastra: क्या आपके नखुनों पर भी हैं ये खास आकृतियां, जानें क्या है इसका मतलब
- Mercedes Benz: मर्सिडीज-बेंज ने लॉन्च की GLA फेसलिफ्ट और AMG GLE 53 कूप फेसलिफ्ट, जानिए क्या है कीमत