JEE Main 2026 Admit Card Date: NTA बहुत जल्द JEE Main 2026 सेशन 1 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपना हॉल टिकट JEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड में परीक्षा तिथि, शिफ्ट, केंद्र का पता और उम्मीदवार से जुड़ी अहम जानकारियां दर्ज होंगी, इसलिए इसे ध्यान से जांचना जरूरी होगा.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://jeemain.nta.nic.in/ के माध्यम से भी जेईई मेंस 2026 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के जरिए भी एडमिट कार्ड देख सकते हैं.
JEE Main 2026 सेशन 1 परीक्षा तिथियां और शिफ्ट टाइमिंग
JEE Main 2026 सेशन 1 की परीक्षा 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी.
पेपर 1 (B.E./B.Tech)
पहले चार दिनों (21 से 24 जनवरी) में यह परीक्षा दो शिफ्ट में होगी:
पहली शिफ्ट: सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक
पेपर 2 (B.Arch और B.Planning)
यह परीक्षा आखिरी तारीख यानी 29 जनवरी 2026 को एक ही शिफ्ट में होगी:
सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक
JEE Main 2026 के परीक्षा मोड की पूरी जानकारी
NTA द्वारा JEE Main 2026 को अलग-अलग कोर्स के अनुसार विभिन्न मोड में आयोजित किया जा रहा है:
पेपर 1 (B.E./B.Tech)
यह परीक्षा पूरी तरह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी.
पेपर 2A (B.Arch)
मैथमेटिक्स (पार्ट-I) और एप्टीट्यूड टेस्ट (पार्ट-II): CBT मोड
ड्राइंग टेस्ट (पार्ट-III): पेन और पेपर (ऑफलाइन) मोड, जिसे A4 साइज की ड्राइंग शीट पर करना होगा।
पेपर 2B (B.Planning)
मैथमेटिक्स, एप्टीट्यूड और प्लानिंग से जुड़े सभी प्रश्न CBT मोड में होंगे.
परीक्षा शहर अलॉटमेंट की जानकारी पहले ही उपलब्ध
NTA ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा शहर अलॉटमेंट की एडवांस सूचना पहले ही जारी कर दी है. छात्र इसे आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके देख सकते हैं, जिससे उन्हें यात्रा और अन्य व्यवस्थाओं की पहले से योजना बनाने में मदद मिलेगी.
JEE Main 2026 सेशन 1 देश की सबसे महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें, एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड करें और परीक्षा से जुड़ी सभी गाइडलाइंस को ध्यान से पढ़ें. सही तैयारी और समय प्रबंधन ही सफलता की कुंजी है.