JEE Main 2026 Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सूचना दी है कि JEE Main 2026 के लिए फोटो वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट जमा करने की सुविधा 15 जनवरी, 2026 को समाप्त हो जाएगी. यह प्रक्रिया केवल उन उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य है जिनकी पहचान आवेदन के दौरान पूरी तरह से सत्यापित नहीं हो पाई थी.
इसमें खासतौर पर वे उम्मीदवार शामिल हैं जिन्होंने नॉन-आधार डॉक्यूमेंट्स से पंजीकरण कराया था या जिनकी अपलोड की गई फोटो NTA के रिकॉर्ड से मेल नहीं खा रही थी. NTA ने सीधे प्रभावित उम्मीदवारों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर जानकारी भेजी है और उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर एक लिंक के माध्यम से वेरिफिकेशन पूरा करने के निर्देश दिए हैं.
वेरिफिकेशन प्रक्रिया कैसे पूरी करें
उम्मीदवारों को फोटो वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट को डाउनलोड करना होगा और उस पर हाल की पासपोर्ट साइज फोटो चिपकानी होगी. इसके बाद, सर्टिफिकेट को अधिकृत अधिकारी से अटेस्ट करवाना अनिवार्य है. प्राथमिक विकल्प के रूप में, उम्मीदवार अपने आखिरी पढ़े हुए संस्थान के प्रिंसिपल या हेड से अटेस्टेशन करवा सकते हैं. यदि यह संभव न हो, तो तहसीलदार, सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट या अन्य क्लास-I गजेटेड ऑफिसर से अटेस्टेशन कराना वैध है.
अटेस्ट होने के बाद, सर्टिफिकेट को साफ-सुथरा स्कैन करके PDF फॉर्मेट में पोर्टल पर अपलोड करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एक प्रिंटेड कॉपी भी अपने पास रखें, क्योंकि परीक्षा के दिन यह फिजिकल वेरिफिकेशन के लिए दिखाना जरूरी होगा. सर्टिफिकेट जमा न करने या परीक्षा केंद्र पर पेश न करने पर उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा.
सुरक्षा और निष्पक्षता के लिए कदम
यह कदम NTA की परीक्षा सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने की पहल का हिस्सा है. JEE Main देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं में से एक है और किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त उपाय किए जा रहे हैं.
परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी
JEE Main 2026 सेशन 1 की परीक्षा 21 जनवरी से 29 जनवरी के बीच आयोजित होगी. इसके लिए एडमिट कार्ड और परीक्षा शहर की जानकारी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी होने की संभावना है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय पर समस्या से बचने के लिए सभी वेरिफिकेशन फॉर्मेलिटीज़ समय रहते पूरी कर लें, ताकि परीक्षा का अनुभव सुचारू और तनाव-मुक्त हो.