India News ( इंडिया न्यूज़), JKSSB Exam Date 2023: जम्मू एंड कश्मीर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (JKSSB)दारा विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर तिथि घोषणा कर दी गयी है। जिसमें डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए एग्जाम 8 अक्टूबर, 2023 को हेगा। फील्ड इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए आयोजित होगी। यह परीक्षा 22 अक्टूबर, 2023 को कराई जाएगी। फील्ड असिस्टेंट के लिए भर्ती 29 अक्टूबर, 2023 को होगी। उम्मीदवार को यह बात नहीं भूलनी चाहिए कि, यह एग्जाम शेड्यूल टेंटेटिव है। यानी परीक्षा की तिथियों में परिर्वतन हो सकता है। इसलिए सटीक डेट की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

परीक्षा होगी इन तिथियों के आस-पास

जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि, विभिन्न पदों के लिए परीक्षा तिथि के साथ ही प्रवेश पत्र भी जारी करने की डेट उचित समय पर जारी कर दी जाएगी। लेकिन, अस्थायी तिथियां जारी होने के बाद अभ्यर्थियों के लिए यह सही हो जाएगा कि, उन्हें अंदाजा हो जाएगा कि, परीक्षा इन तिथियों के आस-पास होगी। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दिया जाता है। कि, वह अपनी तैयारी करते रहें।

एग्जाम शेड्यूल ऐसे करें चेक

  • जेकेएसएसबी एग्जाम शेड्यूल की जांच के लिए पहले
  • सबसे पहले उम्मीदवारों को इसकी आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाना होगा।
  • फिर, होमपेज पर जाकर “विभिन्न पदों के लिए लिखित परीक्षाओं के आयोजन के लिए अग्रिम सूचना 2023” पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर एक पीडीएफ प्रदर्शित होगी।
  • इसके बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

यह भी पढ़ें:-