होम / TGT Teacher Eligibility : बीएड किए बिना ही बन सकते हैं सरकारी टीचर! जाने कैसे

TGT Teacher Eligibility : बीएड किए बिना ही बन सकते हैं सरकारी टीचर! जाने कैसे

Reepu kumari • LAST UPDATED : September 6, 2023, 2:01 pm IST
India News (न्यूज इंडिया), GT Teacher Eligibility: ये तो सभी जानते हैं कि टीजीटी यानी ट्रेड ग्रेजुएट टीचर बनने के लिए ग्रेजुएशन के साथ बीएड भी करना अनिवार्य है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके पास बीएड की डिग्री नहीं है उसके बाद भी टीजीटी टीचर बन सकते हैं। जानते हैं यह कैसे मुमकिन है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है। जहां कला का टीजीटी टीचर बनने के लिए बीएड डीग्री की अनिवार्यता नहीं है। इसके लिए केवल आपके पास इंटरमीडिएट में प्राविधिक कला जिसे अंग्रेजी में टेक्निकल ड्राइंग कहते हैं का एक विषय रहा होना चाहिए। ऐसा होने पर चााहे आप किसी भी  स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो आप टीजीटी टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते है।

आर्ट का टीजीटी टीचर की योग्यता

  • अगर आप उत्तर प्रदेश में आर्ट का टीजीटी टीचर बनने को इच्छुक हैं  तो राजकीय कला और शिल्प विद्यालय,
  • लखनऊ का आर्ट मास्टर ट्रेनिंग सर्टिफिकेट (जो पहले ड्राइंग टीचर्स सर्टिफिकेट कहलाता था)
  • या प्राविधिक कला के साथ यूपी बोर्ड परीक्षा पास होना चाहिए।
  • या हाईस्कूल में प्राविधिक कला के साथ इनमें से कोई एक योग्यता होनी जरुरू है।

ड्राइंग या पेंटिंग के साथ करें बीए

  • कला भवन (शांति निकेतन का फाइन आर्ट डिप्लोमा)
  • राजकीय ड्राइंग और हैंडीक्रॉफ्ट सेंटर (इलाहाबाद का सर्टिफिकेट)
  • कलकत्ता की फाइनल ड्राइंग टीचर्सशिप परीक्षा
  • लाहौर के मेयो स्कूल ऑफ आर्ट्स की टीचर्स सीनियर सर्टिफिकेट परीक्षा
  • बम्बई की इंटरमीडिएट ग्रेड ड्राइंग परीक्षा
  • बम्बई की थर्ड ग्रेड आर्ट्स स्कूल परीक्षा पास होना जरुरी है।

यह भी पढ़ें:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT