India News (इंडिया न्यूज़), नई दिल्ली:  लाखों करोड़ों छात्र हर साल कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी  में एडमिशन लेते हैं। नियम के अनुसार हर कॉलेज या यूनिवर्सिटी का मान्यता प्राप्त होना जरूरी है. मान्यता प्राप्त होने से उनकी विश्वसनीयता बढ़ जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें मान्यता देता कौन है चलिए जानते हैं।

हाल ही में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (University Grant Commission -UGC) ने कई फर्जी यूनिवर्सिटी का पर्दाफाश किया था। जिसके लिए उसने एक लिस्ट भी जारी किया था।  जिसके अनुसार इस लिस्ट में देशभर के 20 यूनिवर्सिटी का नाम था. इसके जरिये छात्रों को आगाह किया गया था।

कॉलेजों को मान्यता कौन देता है

आपको जान लेना चाहिए कि हायर एजुकेशन के लिए कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को यूजीसी ही मान्यता देता है. यूजीसी के तहत देश के सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी आते हैं. यूजीसी की मान्यता के बाद ही कॉलेजों में यूजी, पीजी और रिसर्च कोर्स कराया जाता है।

 

यह भी पढ़ें: UPSSSC परीक्षा फॉर्म में करें सुधार, जानिए लास्ट डेट