KSEAB SSLC Model Question Paper 2026 Released: कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने SSLC मॉडल क्वेश्चन पेपर 2026 आधिकारिक वेबसाइट kseeb.karnataka.gov.in पर जारी कर दिया है.
KSEAB SSLC Model Question Paper 2026 Released: कर्नाटक बोर्ड परीक्षा 2026 की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है. कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने SSLC मॉडल प्रश्न पत्र 2026 आधिकारिक वेबसाइट kseeb.karnataka.gov.in पर जारी कर दिए हैं. SSLC परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अब बोर्ड के पोर्टल से विषय-वार मॉडल क्वेश्चन पेपर PDF फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं. यह मॉडल पेपर्स छात्रों को बोर्ड परीक्षा की बेहतर तैयारी में मदद करने के उद्देश्य से उपलब्ध कराए गए हैं.
KSEAB द्वारा जारी मॉडल प्रश्न पत्रों का मकसद छात्रों को परीक्षा पैटर्न, मार्किंग स्कीम और प्रश्नों के स्वरूप से परिचित कराना है. इन पेपर्स की मदद से छात्र यह समझ सकते हैं कि परीक्षा में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं और किन टॉपिक्स पर ज्यादा फोकस करना चाहिए. बोर्ड के तय शेड्यूल के अनुसार KSEAB SSLC परीक्षा 1 का आयोजन 18 मार्च 2026 से 2 अप्रैल 2026 के बीच किया जाएगा.
SSLC मॉडल प्रश्न पत्र kseeb.karnataka.gov.in पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा, वेबसाइट पर पिछले शैक्षणिक सत्रों के मॉडल और सैंपल पेपर्स, जिनमें 2025 की परीक्षाओं के प्रश्न पत्र भी शामिल हैं, छात्रों के लिए उपलब्ध हैं. इससे स्टूडेंट्स को पिछले वर्षों के ट्रेंड को समझने में मदद मिलती है.
मॉडल प्रश्न पत्रों के साथ आंसर की भी दी गई है, जिससे छात्र अपने उत्तरों का मूल्यांकन कर सकते हैं. टाइमर लगाकर अभ्यास करने से छात्र वास्तविक परीक्षा जैसा माहौल बना सकते हैं और समय प्रबंधन में सुधार कर सकते हैं. खासकर जो छात्र पहली बार SSLC बोर्ड परीक्षा देने जा रहे हैं, उनके लिए ये मॉडल पेपर्स बेहद उपयोगी साबित हो सकते हैं.
KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.karnataka.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर Documents या Question Papers सेक्शन पर क्लिक करें.
वहां से SSLC कैटेगरी चुनें.
2025-26 एकेडमिक सेशन के मॉडल क्वेश्चन पेपर लिंक पर क्लिक करें.
मनचाहा विषय चुनें और क्वेश्चन पेपर व आंसर की PDF डाउनलोड करें.
बोर्ड ने छात्रों को सलाह दी है कि वे परीक्षा और शैक्षणिक सामग्री से जुड़े किसी भी अपडेट के लिए नियमित रूप से ऑफिशियल वेबसाइट चेक करते रहें. SSLC मॉडल प्रश्न पत्र 2026 छात्रों के लिए एक बेहतरीन तैयारी टूल हैं, जो न केवल परीक्षा के फॉर्मेट को समझने में मदद करते हैं बल्कि आत्मविश्वास भी बढ़ाते हैं. समय रहते इन पेपर्स का अभ्यास करें और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन की ओर कदम बढ़ाएं.
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच अब बारिश और 40kmph…
अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया की वापसी होने वाली है. वहीं दूसरी ओर अनुपमा की…
लाइव ड्रॉ दोपहर 3 बजे शुरू होगा जिसके बाद जीतने वाले नंबरों की पूरी लिस्ट…
बिहार अगले साल से नालंदा और पटना के बीच कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए 13,000…
Sonam Kapoor: हाल ही में एक इवेंट में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस सोनम कपूर फिर…
Amrita Arora Birthday: जब 2004 में इन दो हिरोइनों के बोल्ड किस ने बवाल मचा…