इंडिया न्यूज
Maharashtra FYJC Admission 2021: फाइनल ईयर के जूनियर कॉलेजों (FYJC) या कक्षा 11 में एडमिशन के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट 27 अगस्त को जारी की गई है। इसी के साथ छात्रों को FYJC कक्षा 11 की कट-ऑफ लिस्ट और अलॉटेड कॉलेजों का नाम उपलब्ध कराया जाएगा। जिन छात्रों ने आनलाइन आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट 11thadmission.org.in पर FYJC की पहली मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। FYJC एडमिशन 2021 के लिए पहली कट-ऑफ लिस्ट प्रत्येक डिवीजन- मुंबई, पुणे, नासिक, नागपुर और अमरावती के लिए अलग से जारी की जाएगी। स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार, FYJC 2021 में एडमिशन के लिए 3 लाख 75 हजार 351 रजिस्ट्रेशन जमा किए गए थे और 3 लाख 6 हजार 111 आवेदन स्वीकार किए गए थे।
महाराष्ट्र FYJC 2021 फर्स्ट मेरिट लिस्ट 2021-22 ऐसे करें डाउनलोड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट 11thadmission.org.in पर FYJC पर जाएं। इसके बाद रीजन का चयन करें – मुंबई, पुणे, नागपुर, नासिक, या अमरावती। आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें। सबमिट करें और अलॉटेड रिजल्ट चेक करें। तीन लिस्ट और जारी की जाएंगी। बता दें कि FYJC फर्स्ट मेरिट सूची की तारीख की घोषणा करते हुए, गायकवाड़ ने यह भी कहा था कि कक्षा 11 में एडमिशन के लिए तीन और लिस्ट जारी की जाएंगी, साथ ही उन राउंड के दौरान नए पंजीकरण भी स्वीकार किए जाएंगे। FYJC प्रवेश नियमों के अनुसार शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों को निर्धारित तिथि के भीतर FYJC की पहली मेरिट सूची के तहत अपने एडमिशन को कंफर्मेशन या अस्वीकार करने की जरूर होगी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.