होम / Manipur HSLC Result: मणिपुर बोर्ड ने जारी किए 10वीं के रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक -India News

Manipur HSLC Result: मणिपुर बोर्ड ने जारी किए 10वीं के रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक -India News

Raunak Kumar • LAST UPDATED : May 27, 2024, 6:17 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Manipur HSLC Result: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड मणिपुर (बीएसईएम) ने 2024 के लिए कक्षा 10 के परिणाम की घोषणा कर दी है। जिन छात्रों ने परीक्षा दी थी, वे आधिकारिक वेबसाइट – bsem.nic.in और manresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस वर्ष कुल 93.03% छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिससे पिछले वर्ष की तुलना में उत्तीर्ण प्रतिशत में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो 82.82% था। पुरुष छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.07% है, जबकि महिला छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93% है। इस साल, 15 मार्च से 3 अप्रैल तक आयोजित मणिपुर कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं में 37,715 छात्र उपस्थित हुए थे।

मणिपुर बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट किया घोषित

बता दें कि, जो लोग परीक्षा पास करने में असफल रहेंगे, वे कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। कंपार्टमेंट परीक्षाओं का कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। इस वर्ष परीक्षा देने वाले 37,715 छात्रों में से 18,286 पुरुष और 18,628 महिलाएं थीं। बाहरी उम्मीदवारों में 596 पुरुष, 617 महिलाएं और 12 विशेष रूप से विकलांग छात्र थे। शीर्ष प्रदर्शन करने वाले जिलों में 99.65% की उत्तीर्ण दर के साथ टेंग्नौपाल, 99.04% के साथ थौबल और 97.58% के साथ काकचिंग शामिल हैं।

Monsoon 2024: मानसून में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना, 30 मई से आएगी लू में कमी -India News

ऐसे करें रिजल्ट चेक:

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट manresults.nic.in पर जाएं।
  • फिर आप यहां होमपेज पर आपको HSLC Result Link 2024 नाम का लिंक मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • जिसके बाद एक नई विंडो खुलेगी। इस विंडो पर आपको अपना रोल नंबर और जो भी दूसरे डिटेल मांगे जा रहे हैं, वो डालने होंगे।
  • जानकारी डालें और सबमिट कर दें। इतना करते ही आपका मणिपुर बोर्ड का 10वीं का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • फिर इसे चेक कर लें, डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं।

Rahul Gandhi: बिहार में चुनावी रैली के दौरान टुटा विपक्ष का मंच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी की हालत बिगड़ी -India News

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT