India News (इंडिया न्यूज) NIRF Ranking 2023, दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने जारी की संस्थानों की रैंकिंग, IIT मद्रास नंबर वन, IISc बेस्ट। हर वर्ष की तरह इस बार 2023 के लिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ऐजूकेशन द्वारा देश भर के संस्थानों की रैंकिंग लिस्ट जारी कर दी गई है। सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ ऐजूकेशन द्वारा आज यानी सोमवार, 5 जून 2023 को जारी एनआईआरएफ रैंकिंग 2023 के मुताबित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॅाजी (आईआईटी) मद्रास देश का सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान है। आईआईटी मद्रास को ओवरऑल कटेगरी में पहला स्थान हासिल हुआ है, जो कि लगातार आठवें साल में भी बनी हुई है। वहीं, बात करें दूसरे स्थान की तो बेंगलुरू स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस (आईआईएससी) है। दूसरी तरफ, यूनिवर्सिटी कटेगरी में आईआईएससी बेंगलुरू को पहला स्थान मिला है।
बात करें इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट की तो आईआईटी मद्रास लगातार आठवें साल शीर्ष स्थान पर बरकरार है। वहीं आईआईटी दिल्ली को दूसरा और आईआईटी बॉम्बे को तीसरा स्थान दिया गया है।
वहीं कॉलेजों में दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस ने पहला स्थान और हिंदू कॉलेज ने दूसरा स्थान हासिल किया है। इसके बाद प्रेसीडेंसी कॉलेज, चेन्नई का स्थान है।
एनआईआरएफ टाॅप-10 काॅलेज लिस्ट 2023
मिरांडा हाउस
हिंदू कॉलेज
प्रेसिडेंसी कॉलेज
पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वूमेन
सेंट जेवियर्स कॉलेज
आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज
लोयोला कॉलेज
रामकृष्ण मिशन विद्यामंदिर
किरोड़ीमल कॉलेज
लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन
आईआईएससी बेंगलुरु को रिसर्च के लिए बेस्ट इंस्टीट्यूट के रुप में स्थान दिया गया है। जबकि आईआईटी कानपुर को नवाचार के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान दिया गया है।
Also read: रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया में विभिन्न पद पर नौकरी का मौका, इस तरह करना होगा आवेदन