India News (इंडिया न्यूज), NEET UG Counselling 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC)नीट यूजी की काउंसलिंग के तीसरे राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिस उम्मीदवारों को राउंड 1 या 2 में सीटें आवंटित नहीं की गई थी, वे आधिकारिक वेबसाइट – mcc.nic.in पर जाकर इस राउंड के लिए अपना पंजीकरण कर सकते हैं। लिंक को एक्टिव हो जाने के बाद छात्र अपना पंजीकरण फॉर्म को सबमिट कर सकेंगे।
राउंड 3 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 31 अगस्त, 2023 से लेकर 4 सितंबर, 2023 तक चलेगी। शेड्यूल के अनुसार, विंडो 31 अगस्त को दोपहर 12 बजे खुल जायेगी और 4 सितंबर को रात 8 बजे बंद भी हो जाएगी। विकल्प भरने की प्रक्रिया 1 सितंबर से शुरू होकर 5 सितंबर, 2023 रात्रि 11.55 बजे तक शुरु रहेगी।
बता दें कि, उम्मीदवार 5 सितंबर 2023 को दोपहर 3 बजे से रात 11.55 बजे तक च्वाइस लॉकिंग पूरी कर सकेंगे। भरे गए और लॉक किए गए विकल्पों के आधार पर, एमसीसी 6 सितंबर, 2023 से 7 सितंबर, 2023 तक सीट का आवंटन प्रक्रिया किया जाएगा।
बता दें कि, राउंड 3 के लिए सीट आवंटन परिणाम 8 सितंबर, 2023 से जारी किया जाएगा। मिले रुझानों के अनुसार, एमसीसी पहले प्रोविजनल सीट आवंटन जारी करेगा साथ ही उम्मीदवार के द्वारा प्रश्न भेजने के बाद, अंतिम सीट आवंटन परिणाम को जारी किया जाएगा।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.