ADVERTISEMENT
होम / एजुकेशन / NEET UG: नीट परीक्षा केंद्रों को लेकर NTA का बड़ा बदलाव, करेक्शन का अब मिलेगा मौका

NEET UG: नीट परीक्षा केंद्रों को लेकर NTA का बड़ा बदलाव, करेक्शन का अब मिलेगा मौका

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : February 21, 2024, 2:11 pm IST
ADVERTISEMENT
NEET UG: नीट परीक्षा केंद्रों को लेकर NTA का बड़ा बदलाव, करेक्शन का अब मिलेगा मौका

NEET UG Paper Leak

India News (इंडिया न्यूज), NEET UG: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट को विदेशों में न कराए जाने के अपने पहले फैसले को लेकर यूटर्न ले लिया है। एनटीए ने जारी नीट नोटिफिकेशन में कहा था कि एग्जाम विदेशों में नहीं कराया जाएगा। मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया फिलहाल जारी है। इसके आवेदन की प्रक्रिया 09 मार्च 2024 तक करने का मौका दिया गया है। इसको लेकर नया अपडेट यह आया है कि राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा यूजी परीक्षा विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने हाल ही में इन केंद्रों को जोड़ा है। इस संबंध में एनटीए ने एक आधिकारिक नोटिस भी जारी किया है। इसके मुताबिक मेडिकल प्रवेश परीक्षा विदेश के 14 शहरों में आयोजित की जाएगी। वहीं, जो छात्र पहले ही नीट यूजी आवेदन पत्र 2024 को भर चुके हैं, वे सुधार के दौरान परीक्षा केंद्र भी बदल सकेंगे।

इसकी जानकारी देते हुए एनटीए ने कहा कि, “जिन अभ्यर्थियों ने पहले ही भारत में केंद्रों का चयन कर लिया है और विदेशी केंद्रों के विकल्प के बिना शुल्क का भुगतान किया है, उन्हें सुधार विंडो के दौरान देश की पसंद को सही करना आवश्यक और आपको अपना केंद्र बदलने का भी अवसर मिलेगा।

इन शहरों में बनाए गए सेंटर

  • कुवैत- कुवैत शहर,
  • संयुक्त अरब अमीरात- दुबई,
  • संयुक्त अरब अमीरात- अबू धाबी,
  • थाईलैंड- बैंकॉक,
  • श्रीलंका- कोलंबो,
  • कतर- दोहा,
  • नेपाल-काठमांडू,
  • मलेशिया- कुआलालंपुर,
  • नाइजीरिया- लागोस,
  • सऊदी अरब रियाद,
  • सिंगापुर, सिंगापुर।

ये भी पढ़े- Miss World 2024: कौन है मिस वर्ल्ड प्रेजेंट की Sini Shetty? साउथ इंडियन ब्यूटी है सोशल मीडिया स्टार

कब आयोजित होगी NEET UG की परीक्षा 

NEET UG 2024 की परीक्षा 5 मई, 2024 को निर्धारित किया गया है। परीक्षा परिणाम 14 जून, 2024 को जारी किए जाएंगे। परीक्षा में भाग लेने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए नीचे आसान चरण दिए गए हैं, जिनका पालन करके उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें ऑनलाइन आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://neet.ntaonline.in/ पर जाना होगा। अब NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें। न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें और आवश्यक विवरण दर्ज करें। आवेदन भरने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल बनाएं। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें। आवेदन शुल्क जमा करें और फाइनल सबमिशन लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद इसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

ये भी पढ़े-

Tags:

India newsNEETneet 2024NEET UGneet ug 2024

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT