School Open: देशभर के स्कूलों में सर्दियों की लंबी छुट्टियों के बाद आखिरकार पढ़ाई की रफ्तार लौटने लगी है. ज़्यादातर राज्यों ने 19 जनवरी यानी सोमवार से स्कूल दोबारा खोलने का फैसला किया है. लेकिन ठंड, घना कोहरा, प्रदूषण नियंत्रण के नियम (GRAP-4), धार्मिक आयोजन और बड़े इवेंट्स के चलते कुछ जगहों पर अभी भी स्कूल बंद हैं या उनके समय में बदलाव किया गया है.
इस समय माता-पिता और छात्रों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही है कि आज स्कूल खुलेंगे या नहीं? आइए जानते हैं अलग-अलग राज्यों की स्थिति.
दिल्ली: GRAP-4 बना असमंजस की वजह
दिल्ली में पिछले हफ्ते कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण स्कूल बंद रखे गए थे. 19 जनवरी से स्कूल खुलने की उम्मीद थी, लेकिन राजधानी में GRAP-4 प्रतिबंध लागू होने के कारण स्थिति साफ़ नहीं है. अभी तक स्कूल खोलने या बंद रखने को लेकर कोई अंतिम पुष्टि नहीं हुई है, जिससे अभिभावकों और छात्रों में असमंजस बना हुआ है.
नोएडा (गौतम बुद्ध नगर): बदला गया स्कूल टाइम
घने कोहरे और ठंड को देखते हुए नोएडा में जिला प्रशासन ने स्कूलों का समय बदल दिया है. सभी बोर्ड के स्कूलों में अब कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगी. यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
प्रयागराज: माघ मेले के कारण स्कूल बंद
प्रयागराज में चल रहे माघ मेले के दौरान भारी भीड़ और ट्रैफिक व्यवस्था को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी स्कूल 20 जनवरी तक बंद रहेंगे. हालांकि पढ़ाई पूरी तरह नहीं रुकेगी. इस दौरान ऑनलाइन माध्यम से एकेडमिक गतिविधियां जारी रहेंगी.
पंजाब: ठंड के कारण बदला शेड्यूल
पंजाब सरकार ने भी कड़ाके की ठंड को देखते हुए 21 जनवरी तक स्कूलों के समय में बदलाव किया है. प्राइमरी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक और मिडिल, हाई, सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुबह 10 बजे से दोपहर 3:20 बजे तक खुलेंगे. यह नियम सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा.
पुणे: इंटरनेशनल इवेंट की वजह से अवकाश
पुणे में 19 जनवरी को ‘पुणे ग्रैंड टूर 2026’ नाम के अंतरराष्ट्रीय साइकिलिंग इवेंट के चलते कई इलाकों में स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे.
अन्य राज्य: सामान्य रूप से खुले रहेंगे स्कूल
इन राज्यों के अलावा देश के ज़्यादातर हिस्सों में स्कूल सामान्य रूप से खुलने की उम्मीद है. फिर भी, बदलते मौसम और स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए अभिभावकों और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल प्रशासन से नियमित संपर्क में रहें और आधिकारिक अपडेट पर ही भरोसा करें. कुल मिलाकर, सर्दियों की छुट्टियों के बाद स्कूलों की वापसी शुरू हो चुकी है, लेकिन मौसम और परिस्थितियां अब भी पढ़ाई की दिनचर्या तय कर रही हैं.