ADVERTISEMENT
होम / एजुकेशन / BA LLB कोर्स के लिए टॉप कॉलेज, प्लेसमेंट की गारंटी, जानिए कैसे मिलता है  एडमिशन

BA LLB कोर्स के लिए टॉप कॉलेज, प्लेसमेंट की गारंटी, जानिए कैसे मिलता है  एडमिशन

BY: Reepu kumari • LAST UPDATED : August 18, 2023, 12:44 pm IST
ADVERTISEMENT
BA LLB कोर्स के लिए टॉप कॉलेज, प्लेसमेंट की गारंटी, जानिए कैसे मिलता है  एडमिशन

Top Colleges for BA LLB Course

India News (इंडिया न्यूज): आज बहुत से युवा हैं जो कानून की दुनिया में अपना नाम बनाना चाहते हैं। वकालत करने के लिए 5 साल का BA LLB कोर्स करना भी अनिवार्य होता है। आज हम आपको बताएंगे देश के उन बेस्ट कॉलेज के बारे में जहां से पढ़कर आप अपनी एक अलग पहचान बना सकते हैं।

NIRF Ranking और प्लेसमेंट पैकेज के आधार पर ये रहें बीए एलएलबी के लिए बेस्ट लॉ कॉलेज। बीए एलएलबी करने के लिए अपने आपको पांच साल के लिए पढ़ाई में झोंकना पड़ता है। 12वीं के बाद इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

1.NLSIU बेंगलुरु से करें कोर्स

बीए एलएलबी कोर्स का जिक्र होते ही छात्रों की जुबान पर सबसे पहला नाम आता है शनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (National Law School of India University),बेंगलुरु की। इसकी सबसे बड़ी वजह है यहां की प्लेसमेंट। यहां का प्लेसमेंट पैकेज शानदार रहा है।

 पिछले साल  की डेटा पर नजर डालें तो इस कॉलेज से बीए एलएलबी करने वाले छात्रों को 18 लाख का हाईएस्ट प्लेसमेंट पैकेज मिला था। यहां एडमिशन लेने के लिए आपको   CLAT Exam देना होगा।

2.NLU नई दिल्ली की डिमांड

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (National Law University ),नई दिल्ली भी बीए एलएलबी कोर्स  के लिए फेमस है।
 यहां एडमिशन ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट AILET Exam के माध्यम से होता है।  NIRF Ranking 2023 के मुताबिक इसे लॉ कॉलेज की रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त है।

3.फेमस है BHU विधि संकाय

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University-BHU) का विधि संकाय लॉ कोर्स के लिए जाना जाता है।
 पढ़ाई यहां की बहुत अच्छी है साथ ही फीस भी बहुत कम है। कम पैसों में बीए एलएलबी कोर्स यहां से करना फायदेमंद है।  इस कोर्स में दाखिला कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यानी CUET UG परीक्षा के जरीये होता है। यहां से आप लोक अदालत और इंटरनेशनल लॉ जैसे सब्जेक्ट की तैयारी कर सकते हैं।

4. AMU भी शानदार ऑप्शन

Aligarh Muslim University (AMU) अपने लॉ की पढ़ाई के लिए चर्चित है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी  में हर साल 200 साल से ज्यादा छात्र बीए एलएलबी कोर्स के लिए आते हैं।

यहां से यह कोर्स को करने के बाद 9 लाख रुपये औसतन प्लेसमेंट पैकेज मिलता है। NIRF Ranking में इस कॉलेज को 12वीं रैंक मिली है।

5. HLC में करें ट्राई

Heritage Law College (HLC), पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में यह स्थित है। हेरिटेज लॉ कॉलेज बीए एलएलबी कोर्स में अच्छा है। आप 12वीं के बाद यहां एडमिशन ले सकते हैं। एडमिशन के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट – hlc.edu.in पर जाना होगा। यहां रजिस्ट्रेशन करना होगा।

यह भी पढ़ें: DSSSB में बंपर नौकरी, अभी करें अप्लाई

Tags:

Aligarh Muslim UniversityBanaras Hindu UniversityBHU

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT