UGC-NET Admit Card Released: राजस्थान समेत देशभर में यूजीसी नेट की परीक्षा इस बार 20 नवंबर से 5 दिसंबर तक 2 पारियों में का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 80 विषयों के लिए लाखों अभ्यार्थी परीक्षा देंगे। यूजीसी ने अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। बंगाली, कन्नड़, होम साइंस, हिंदी, ज्योग्राफी, साइकोलॉजी और संस्कृत की परीक्षा 15 से 23 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी और इन विषयों के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं किए गए हैं।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 17 से 25 अक्टूबर तक होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को स्थगित कर दिया था और एक नई डेट जारी कर दी थी। परीक्षा को स्थगित करने के बाद परीक्षा की डेट को बढ़ा कर एनटीए ने 20 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच कर दिया था। यूजीसी नेट इस बार दिसम्बर 2020 और जून 2021 की परीक्षा एक साथ करवाने जा रहा है। दिसम्बर 2020 क्रम की परीक्षा मई 2020 में होनी थी।
लेकिन कोरोना काल के चलते इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद एनटीए ने 2021 जून क्रम के लिए आवेदन मांगे थे। इसके चलते अब दोनों क्रम के लिए एक ही परीक्षा करवाई जा रही है। पहले ये 2021 जून क्रम की परीक्षा 2 मई को होनी थी, लेकिन इस बार भी कोरोना काल के चलते परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था।
यूजीसी-नेट की आखिरी परीक्षा सितम्बर 2020 में आयोजित हुई थी। उसके बाद से सालभर से ज्यादा समय बीत चुका है, मगर परीक्षा नहीं हुई है। लेकिन इस बार 81 विषयों में यूजीसी-नेट परीक्षा होनी है जिसमें राजस्थान से भी हजारों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्ष के लिए राजस्थान में 9 सेंटर्स पर यह परीक्षा होनी है। इनमें जयपुर, अजमेर, अलवर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, सीकर, उदयपुर, श्रीगंगानगर शामिल हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.