UGC NET Answer Key 2026 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा से जुड़े उम्मीदवारों के लिए एक अहम अपडेट साझा किया है. एजेंसी द्वारा जारी हालिया नोटिफिकेशन के अनुसार, UGC NET दिसंबर 2025 सेशन की प्रोविजनल आंसर की 15 जनवरी 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. उम्मीदवार इसे ugcnet.nta.nic.in पर जाकर देख और डाउनलोड कर सकेंगे.
प्रश्न पत्र और रिकॉर्डेड रिस्पॉन्स भी होंगे उपलब्ध
NTA ने स्पष्ट किया है कि प्रोविजनल आंसर की के साथ-साथ उम्मीदवारों के लिए प्रश्न पत्र और उनके रिकॉर्ड किए गए जवाब (Recorded Responses) भी वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. इसका उद्देश्य पारदर्शिता बनाए रखना और उम्मीदवारों को अपने प्रदर्शन का सही आकलन करने का मौका देना है.
गलत उत्तरों पर आपत्ति दर्ज करने का मौका
प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद यदि किसी उम्मीदवार को किसी प्रश्न के उत्तर पर आपत्ति है, तो वह उसे चैलेंज कर सकता है. इसके लिए उम्मीदवार को प्रश्न ID और उत्तर ID का मिलान करना होगा. NTA द्वारा तय समय सीमा के भीतर प्राप्त आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों (Subject Experts) द्वारा की जाएगी. जांच के बाद ही फाइनल आंसर की और परिणाम घोषित किए जाएंगे.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugcnet.nta.nic.in/ के माध्यम से भी यूजीसी नेट आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स को फॉलो करके भी आंसर की चेक कर सकते हैं.
UGC NET Answer Key 2026 ऐसे करें डाउनलोड
UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर लॉग इन करें.
प्रोविजनल आंसर की और अपनी रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करें.
प्रश्न ID के माध्यम से अपने उत्तरों का मिलान करें.
यदि आपत्ति हो, तो सही उत्तर चुनें और समर्थन में PDF दस्तावेज़ अपलोड करें.
प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क का भुगतान कर रसीद डाउनलोड करें.
आपत्ति दर्ज करने की समय सीमा
NTA उम्मीदवारों को दो दिन का समय देता है, जिसमें वे प्रति प्रश्न 200 रुपये शुल्क के साथ आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. ध्यान रहे, बिना प्रमाण के आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.
परीक्षा से जुड़े अहम आंकड़े
UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा का आयोजन 31 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच किया गया था. इस परीक्षा में कुल 7,35,592 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया. NTA के अनुसार, सभी परीक्षा दिनों में उपस्थिति दर 71% से 75% के बीच रही.
यह परीक्षा 83 विषयों के लिए आयोजित की गई थी, जिनमें हिंदी, अंग्रेज़ी, फ्रेंच, स्पेनिश, समाजशास्त्र, विज़ुअल आर्ट्स, मास कम्युनिकेशन और जर्नलिज़्म जैसे विषय शामिल थे. भाषा विषयों को छोड़कर, प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों माध्यमों में था. प्रत्येक प्रश्न 2 अंकों का था और नेगेटिव मार्किंग नहीं थी.