होम / UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा आवेदन में सुधार का एक और मौका, आज अंतिम तिथि

UP Police Recruitment 2024: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल परीक्षा आवेदन में सुधार का एक और मौका, आज अंतिम तिथि

Himanshu Pandey • LAST UPDATED : January 20, 2024, 3:13 am IST

India News (इंडिया न्यूज), UP Police Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) के द्वारा यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन में सुधार करने की समय सीमा को आगे तक बढ़ा दिया गया है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार जिन्होंने यूपीपीबीपीबी भर्ती के लिए अपना आवेदन किया है, वह आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर उपलब्ध सुधार विंडो के जरिए अपना फॉर्म 20 जनवरी 2024 यानी आज तक संपादित कर सकते हैं।

फॉर्म में सुधार करने का आज अंतिंम तिथि

बता दें कि, पहले उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती आवेदन में सुधार, शुल्क समायोजन के लिए विंडो को 18 जनवरी, 2024 तक खुली थी, जिसे अब 20 जनवरी, 2024 तक बढ़ाया गया है। इस अंतिम तिथि को बढ़ाने का निर्णय आखिरी दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के द्वारा विवरण प्राप्त करने के कारण लिया गया है।

UPPBPB आवेदन पत्र में करें बदलाव

  • उम्मीदवार के नाम में स्पेलिंग संबंधी गलतियां,
  • पिता के नाम में स्पेलिंग संबंधी गलतियां,
  • माता के नाम में स्पेलिंग संबंधी गलतियां,
  • जन्म तिथि,
  • जाति वर्ग,
  • पता,
  • दिव्यांग श्रेणी,
  • संस्थान या कॉलेज,

वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 2024 के तहत इस भर्ती अभियान का लक्ष्य उत्तर प्रदेश पुलिस सेवाओं में कॉन्स्टेबलों की कुल 60,244 खाली पदों को भरना है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पिछले साल 27 दिसंबर 2023 को शुरू हुई और 16 जनवरी 2024 को समाप्त हुई थी।

Also Read:-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.