होम / एजुकेशन / UPSC Mains Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

UPSC Mains Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

BY: Himanshu Pandey • LAST UPDATED : December 8, 2023, 7:25 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

UPSC Mains Result 2023: यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

TANCET 2024 Result

India News (इंडिया न्यूज़), UPSC Mains Result 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से सिविल सेवा मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। इस यूपीएससी मेन्स 2023 परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले 14,000 से अधिक छात्र शामिल हुए थे। जो कि अब जाकर इसका रिजल्ट जारी हो चुका है। इसके लिए उम्मीदवार आधिकारकि वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपने रिजल्ट को चेक और डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू में भाग लेने से पहले डीएएफ-2 फॉर्म को भरना होगा। यूपीएससी सीएसई परीक्षा का रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है।

UPSC CSE की परीक्षा तिथियां

बता दें कि, यूपीएससी ने सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 15, 16, 17, 23 सितंबर और 24 सितंबर, 2023 को दो सत्रों में आयोजित की गई थी। पहला सत्र सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक और दूसरा सत्र दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चला था। बता दें कि, यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 13 लाख प्रतिभागी ने भाग लिया था। जिसमें से 15 हजार उम्मीदवारों को यूपीएससी मेन्स के लिए शॉर्टलिस्ट भी किया गया था।

यूपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा इस साल 15 से 24 सितंबर तक आयोजित की गई थी। जिसके बाद 28 उम्मीदवारों का परिणाम अदालत में लंबित मामलों के कारण रोक भी लगा दिया गया है। सभी उम्मीदवारों की अंकतालिकाएं अंतिम परिणाम के प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों के अंदर पर्सनैलिटी टेस्ट (इंटरव्यू) आयोजित करने के बाद आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी और 30 दिनों तक वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहेंगी।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट 

  • सबसे पहले उम्मीदवरों को आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर जाना होगा।
  • फिर होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पीडीएफ के रूप में एक नया पेज खुलेगा।
  • अब पीडीएफ में अपना रोल नंबर खोजें।
  • अंत में पीडीएफ डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें।

यह भी पढ़ें: 

Tags:

Education Hindi NewsEducation News in HindiIndia newsUPSCupsc result 2023

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT