India News (इंडिया न्यूज) West Bengal Board Result Update 2023, दिल्ली: यदि अपने भी वेस्ट बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा दी थी,और आप अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहें है तो आपका इंतजार बस कुछ दिन में समाप्त होने वाला हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (WBBSE) 19 मई 2023 को 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा। रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

बता दें कि पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परीक्षा 23 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित हुई थी। हर बार की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं वेस्ट बंगाल बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे। इस साल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 6.98 लाख से ज्यादा थी।

वहीं, बात करें 2022 की तो उस वर्ष वेस्ट बंगाल माध्यमिक परीक्षा का रिजल्ट 3 जून को जारी किया गया था। 2022 में कुल 86.60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं एग्जाम में पास हुए थे। इसके अलावा 2022 में छात्राओं की तुलना में छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। जहां छात्राओं का पास प्रतिशत कुल 85 फीसदी था वहीं, छात्रों का पास प्रतिशत 88.59 था।

19 मई को परिणाम आने के बाद पता चलेगा की इस बार रिजल्ट का प्रतिशत कितना जाता है। एक बार फिर से लड़के बाजी मारेंगे या लड़कियां यह 19 मई को पता चल जाएगा। वहीं स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट के दिन समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें जिससे उन्हें अपना रिजल्ट समय से प्राप्त हो जाएं।

ऐसे करें चेक

रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक साइट wbbse.wb.gov.in पर जाएं. इसके बाद स्टूडेंट्स रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें. अब अपना सभी जरुरी विवरण दर्ज करें.ऐसा करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगा।अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास रख लें।

Also read: यूपीएससी ने जारी किया एग्जाम कैलेंडर, जानें कब- कौन सा एग्जाम, पढ़िएं पूरी डिटेल