एजुकेशन

Barrister बनने के लिए कहां से करें पढ़ाई, जानिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

India News(इंडिया न्यूज़): कानून की दुनिया में अक्सर लॉयर, बैरिस्टर, वकील जैसे शब्दों से लोग दो चार होते रहते हैं। जो लोग इस दिशा में काम करते हैं उन्हें तो इनके बीच अंतर पता है लेकिन जिन्हें कानून की ज्यादा जानकारी नहीं है उन्हे लगता है कि सभी एक हैं। चलिए आज जानते हैं कौन होते हैं ये।
एक लॉयर उस व्यक्ति को कहा जाता है जो अभी भी कानून की, एलएलबी की पढ़ाई करने में लगा है, लेकिन वह अदालत में केस नहीं लड़ सकता, इसकी अनुमति उसके पास नहीं होती है।

एडवोकेट को आमतौर पर एक वकील भी कहा जाता है लेकिन दोनों के बीच अंतर ये है कि वकील पढ़ाई करने बाद एक एडवोकेट बन जाता है जिसके पास अदालत में केस लड़ने की इजाजत होती है।

कानून में एक बैरिस्टर एक तरह का वकील होता है। उसके काम पर नजर डालें तो बैरिस्टर ज्यादातर कोर्टरूम, वकालत और मुकदमेबाजी में एक्सपर्ट माने जाते हैं।  उनके ऊपर हाई कोर्ट, और ट्रिब्यूनल में मामले लेना, कानूनी दलीलों का ड्राफ्ट तैयार करना, कानून पर रिसर्च करना और कानूनी राय देने की जिम्मेदारी होती है।

कौन होते हैं Barrister

अगर कोई व्यक्ति  लॉ की डिग्री इंग्लैंड से लेता है तो वह बैरिस्टर कहलाता है। जैसे महात्मा गांधी को बैरिस्टर भी कहा जाता था।  वह 19 साल की उम्र में लॉ की पढ़ाई करने के लिए लंदन चले गए थे। वहीं  उन्होंने Barrister की डिग्री हासिल की थी। बैरिस्टर बनना आसान नहीं है। इसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अगर आप भी बैरिस्टर बनना  चाहते हैं तो ये स्टेप्स  फॉलो करें।

बैरिस्टर कैसे बने

12वीं और एलएलबी की डिग्री: Barrister बनने की पहली सीढ़ी है 12वीं तक की पढ़ाई। किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पूरी करना। इसके बाद आपको CLAT की परीक्षा पास करनी होगी।  इसके बाद LLB कोर्स में एडमिशन ले और अपनी लॉ की पढ़ाई विदेश में करें।

एडिशनल कोर्स: एलएलबी की डिग्री कंप्लीट होते ही आपको बैरिस्टर ट्रेनिंग कोर्स (Barrister Training Course- BTC), बार प्रैक्टिस कोर्स (Bar Practice Course –BPC) और बार वोकेशनल कोर्स (Bar Vocational Course- BVC) करना होगा।

अनुभव बैरिस्टर के साथ ट्रेनिंग: बैरिस्टर के रूप में प्रैक्टिस करने के लिए आपको एक अनुभवी बैरिस्टर के साथ काम करना होगा और उनसे ट्रेनिंग लेनी होगी।

कार्य अनुभव लें: पढ़ाई पूरी करने के बाद आपको वर्क एक्सपीरियंस लेना होगा। आपको प्रैक्टिकल ट्रेनिंग आपको योग्य बनाने में मदद करेगा।

सार्वजनिक रूप से बोलना सीखे: अगर आप एक बैरिस्टर बनना चाहते हैं तो सार्वजनिक रूप से बोलना आना चाहिए।

Reepu kumari

Recent Posts

Delhi Pollution: दिल्ली में AQI 450 पार, 10 वीं और 12 वीं को छोड़ सभी स्कूल बंद ; CM आतिशी ने किया ऐलान

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच GRAP-4 प्रतिबंध…

4 hours ago

PKL-11: बेंगलुरू बुल्स को 10 अंक से हराकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई दबंग दिल्ली केसी की टीम

PKL-11: दबंग दिल्ली केसी ने नोएडा इंडोर स्टेडियम में शनिवार को खेले गए प्रो कबड्डी…

4 hours ago

गैस चैंबर बना दिल्ली-NCR, GRAP-4 लागू ; जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi-NCR GRAP-4 Implemented: देश की राजधानी दिल्ली एक बार फिर गैस…

5 hours ago