संबंधित खबरें
गोविंद नामदेव ने अपने से 30 साल छोटी महिला से डेटींग को लेकर कह दी ये बड़ी बात, वायरल पोस्ट पर सामने आया रिएक्शन!
सोनू सूद-हनी सिंह ने पार्टी एंथम 'हिटमैन' से लगाई आग, फिल्म फतेह के आखिरी गाने ने दिल्ली में मचाई धूम!
पुष्पा राज ना कभी झुका था ना कभी झुकेगा! OTT पर कब दस्तक दे रही 'Pushpa 2', अल्लू अर्जुन के फैंस बेसब्री से कर रहे इंतजार!
कटरीना कैफ की सासू मां निकलीं हीरा, बहू के लिए बनाया देसी तेल, आपके बालों के लिए वरदान है जड़ी बूटियों वाला ये Oil
कितनी है बच्चन परिवार की लाड़ली आराध्या की स्कूल फीस? Aishwarya-Abhishek मिलकर उठाते हैं इतना मोटा खर्च
डिवोर्स रूमर्स के बीच पति संग Abhishek Bachchan संग ख़ुशी में झूमती दिखी Aishwarya Rai, इस स्पेशल मोमेंट पर कर लिया स्पॉट
Ankita Lokhande Husband Vicky: टेलीविज़न इंडस्ट्री की फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके बिजनेसमैन पति विक्की जैन अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं। अंकिता ने 14 दिसंबर 2021 को विक्की जैन के साथ शादी की थी। हाल ही में, कपल ने अपने रिलेशनशिप पर खुलकर बात की है। इस दौरान उन्होनें बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का भी ज़िक्र किया है।
एक इंटरव्यू में विक्की ने सुशांत का नाम लेते हुए कहा- कि सुशांत के जाने के बाद लोग उनके और अंकिता के रिश्ते पर उंगलियां उठाने लगे थे। उन्होनें आगे कहा, “मैं जो कर रहा था, मुझे उसपर पूरा यकीन था। मुझे अपने रिश्ते पर अडिग रहना था। जिंदगी में कई बार ऐसी परिस्थितियां आती हैं जब आपको चीजों के बारे में कोई आइडिया नहीं होता लेकिन मेरा ये मानना है कि अगर आप किसी के साथ कमिटेड हो तो आप दोनों एक टीम में हो और आपको खराब से खराब स्थिति में भी एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ना है। ऐसे में सुशांत की मौत के बाद जो कुछ भी अंकिता के साथ हो रहा था, मैं भी उसका बराबर का हिस्सेदार था।”
इतना ही नहीं विक्की ने इंटरव्यू में अंकिता की तारीफ भी की, उन्होनें अंकिता को लेकर कहा कि वह अपने रिश्ते को लेकर प्रोटेक्टिव है। उन्होनें आगे कहा कि ‘हमने फैसला किया था कि कुछ भी हो जाए हम एक-दूसरे के प्रति ईमानदार रहेंगे और जब भी जरूरत पड़ेगी हम आपस में बात करके परेशानी का हल निकालने की कोशिश करेंगे।’ विक्की ने कहा कि हम अकेले ऐसे कपल नहीं हैं, जिन्होंने मुश्किलों का सामना किया है। इतना सब हो जाने के बावजूद हमारे रिश्ते की मजबूती बरकरार है।
वहीं अंकिता ने भी विक्की की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “मुश्किल दौर में मैंने और विक्की ने लड़ाई ना करने का फैसला किया था। हम एक-दूसरे से खुलकर बात करते थे और हमने एक टीम की तरह उन परेशानियों से डील किया था। कपल ने इंटरव्यू में जल्द ही अपनी फैमिली बढ़ाने पर भी बात की है। कपल ने बताया कि वो जल्द ही फैंस को घर में नन्हा मेहमान आने की खुशखबरी सुनाने वाले हैं।
ये भी पढ़ें: तेजस्वी से शादी करने के लिए बेचैन है करण कुंद्रा, एक्टर ने दिया नया अपडेट
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.