The Raja Saab Movie: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म द राजा साब का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. हालांकि, फिल्म 9 जनवरी से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. द राजा साब प्रभाव की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है, जिससे फैंस को काफी उम्मीदें थीं। जबकि, यह फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरने में कामयाब नहीं हो पाई. जबकि, फिल्म में प्रभास का अहम और अलग किरदार देखा जा रहा है. इन दिनों द राजा साब की तुलना आदिपुरुष और और साहो के साथ की जा रही है. दरअसल, बॉक्स ऑफिस पर द राजा साब कुछ खास कमाई और कमाल नहीं कर पाई है. वहीं, आदिपुरुष और साहो भी प्रभास की ही फिल्में हैं.
आदिपुरुष और साहो से क्यों जोड़ा जा रहा है?
द राजा साब को फिल्म आदिपुरुष और साहो के साथ-साथ प्रभास की राधे श्याम से भी जोड़ा जा रहा है. इसके पीछे के कारण की बात करें तो राजा साब की तरह ही आदिपुरुष, साहो और राधे-श्याम भी परदे पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई है. यह सभी फिल्में अपनी कमाई से ज्यादा बजट में बनकर तैयार हुई हैं. इतने हाई बजट में बनने के पीछे का कारण प्रभास की शानदार कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली है, जिसे देखते हुए अन्य फिल्मों का बजट भी ज्यादा रखा गया.
क्या हो सकता है कारण?
रिलीज होने के साथ ही द राजा साब को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह था. लेकिन फिल्म को देखने के बाद इसे अन्य फिल्मों से जोड़ा जाने लगा. देखा जाए तो आदिपुरुष की इंडस्ट्री में काफी हाइप बन गई थी, लेकिन आखिर में यह फिल्म काफी घाटे में गई. 550 करोड़ के बजट के साथ बनी यह फिल्म केवल 288 करोड़ की कमाई करने के बाद सिमट गई. इसी तरह फिल्म साहो और राधे श्याम का भी यही हाल रहा. वहीं, प्रभास की द राजा साब भी अब फ्लॉप होती नजर आता देख लोगों ने उसे पुरानी फिल्मों से जोड़ना शुरू कर दिया है.
क्या वाकई फ्लॉप रही द राजा साब?
देखा जाए तो फिल्म द राजा साब उस तरह का कमाल नहीं दिखा पाई, जितना फैंस उससे उम्मीद लगाए बैठे थे. फिल्म रिलीज होने के बाद से ही कुल 140.50 करोड़ की कमाई करके सिमट गई है. फैंस कहीं न कहीं फिल्म धुरंधर को भी इसका बड़ा कारण मान रहे हैं