संबंधित खबरें
विवेक का अंतिम दीदार कर चीख-चीखकर रोने लगी सृजना, उनकी चीत्कार सुन आंखें हो जाएंगी नम, वीडियो देख कलेजा हो जाएगा छलनी
2050 तक किस हाल में होंगे धरती के इंसान? अचानक प्रकट हुआ टाइम ट्रैवलर…गायब होने से पहले बता गया दिल दहला देने वाली सच्चाई
दिमाग में घुसे सब्जी में रेंगने वाले घिनोने कीड़े, पेट में दिए गुच्छा भर अंडे, किचन में रखी है तो अभी दें फेंक
शराब में धुत स्कूल की लड़कियों ने पार की सारी हदें, बीच सड़क पर किया ऐसा काम कि शर्मसार हो गए लोग
सीमा हैदर 5वीं बार बनने वाली हैं मां, पाकिस्तानी पति से हैं 4 बच्चे, जानें क्या है हिंदुस्तानी हसबैंड सचिन का रिएक्शन
मुंह में रखकर पटाखा जलाता नजर आया शख्स, यूजर ने पूछा-अगर ये फट गया तो…, वीडियो देख कांप जाएंगी रूहें
Silk Smitha Birthday: सिनेमा जगत में कई बार टैलेंटेड होना भी नाकाफी सा लगता है। क्योंकि गुड लुक्स भी कई बार धरे के घरे रह जाते हैं। ग्लैमर जगत में फेम पाने के लिए कई स्टार्स ने अलग रास्ता अपनाया है। एक ऐसी ही अभिनेत्री जो बड़े पर्दे पर बोल्डनेस दिखाकर मशहूर हो गईं। हम बात कर रहे हैं साउथ सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस विजयलक्ष्मी वदलापति की। जिन्हें पूरी दुनिया सिल्क स्मिता के नाम से जानती है। 1970 के दशक से 1990 तक अपना जादू चलाने वाली सिल्क स्मिता का आज 2 दिसंबर को जन्मदिन है। उनकी जन्मतिथि के अवसर पर उनके बारे में कुछ रोचक बातें जानकें हैं।
आपको बता दें कि आर्थिक तंगी की वजह से सिल्क स्मिता ने पढाई छोड़कर घर की जिम्मेदारी उठा ली थी। कम उम्र में ही सिल्क की शादी कर दी गई थी। ससुराल से परेशान होने के बाद उन्होंने घर छोड़ दिया था और वह मेकअप आर्टिस्ट बन गईं। छोटे किरदारों के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली सिल्क स्मिता किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।
बता दें कि स्लिक ने कई एडल्ट फिल्मों में काम किया है। एक दौरा था जब सिल्क की बोल्डनेस को देख प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स की लाइन लग जाती थी। फिल्मों में एडल्ट रोल करने के बाद न्हें ऐसी सफलता हासिल हुई कि दो साल के अंदर उन्होंने 400 फिल्में की थीं। सिल्क की बदौतल ही बॉक्स ऑफिस पर उन फिल्मों ने उड़ान भरी। जो कि डब्बा बंद थीं।
सिल्क की बोल्डनेस को देखने के लिए लोग टिकट खिड़की पर टूट पड़ते थे। उस दौर में सिल्क को एक सीन या गाने के लिए 50 हजार से अधिक फीस मिला करती थी। रजनीकांत और कमल हासन जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ भी सिल्क ने कई फिल्मों में काम किया है।
रजनीकांत के साथ तो उनके अफेयर की खबरों ने भी खूब सुर्खियों बटोरी थीं। कहा जाता है कि रजनीकांत का सिल्क के तरफ इतना झुकाव था कि कई बार वह सिल्क के शरीर पर सिगरेट से निशान भी बनाते थे।
सिल्क स्मिता को नाम-पैसा शोहरत सबकुछ हासिल हुआ। मगर कभी सच्चा प्यार नहीं मिला। कहा जाता है कि दर्शक उन्हें एक ही किरदार में देखकर बोर हो चुके थे। जिसके चलते उन्हें काम मिलना भी बंद हो गया था। जिसके बाद 23 सिंतबर 1996 में सिल्क जिंदगी से जंग हार बैठीं। चेन्नई स्थित उनके घर में वह मृत मिली। किसी को नहीं पता चला कि 22 सितंबर की रात आखिर ऐसा क्या हुआ जो सिल्क ने अपनी जान दे दी।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.