संबंधित खबरें
Chhaava Trailer: 'फाड़ देंगे मुगलों की छाती', मौत के घुंघरू पहनकर नाचे Vicky Kaushal, रूह कंपा देंगे ये 4 सीन
'मैं मुस्लिम औरत का नाजायज बेटा', बॉलीवुड के इस मशहूर सेलेब्रिटी ने खोला मुंह, खानदान के बारे में ये क्या बोल गए?
पहले भगवा पहन कर Dakota Johnson बन गईं देसी गर्ल, अब 50 Shades Of Grey की हसीना बॉयफ्रेंड संग पब्लिक में हुई रूमानी
करीना की इस गलती ने पुलिस के छुड़ाए पसीने, यदि न करतीं ऐसा काम तो हमलावर के मंसूबों पर फिर जाता पानी, पुलिस जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस ने छान मारा पूरा शहर, 6 दिन बाद जेह के कमरे से ही मिल गई ऐसी चीज, देखकर सैफ के हमलवार के भी छूटे पसीने
अस्पताल से निकलते ही Saif Ali Khan पर टूटी एक और मुसीबत, अब पुरखों तक पहुंची बात, कैसे बचेंगे पटौदी नवाब?
इंडिया न्यूज़, Bollywood News, (Mumbai) :
कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा दर्शकों के फेवरेट हैं। बता दें कि कपिल हमेशा ने अपने अलग अंदाज के चलते अपने फैंस को हमेशा ही सरप्राइज देते हैं। वहीं इस बार भी कपिल अपनी नई फिल्म ‘ज़्विगाटो’ को लेकर सुर्ख्रियों में हैं। बता दें कि कपिल शर्मा इस फिल्म में एक डिलीवरी फूड राइडर के रूप में दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में कपिल शर्मा के अपोजिट एक्ट्रेस शाहाना गोस्वामी नजर आएंगी, वे फिल्म में उनकी पत्नी के रोल में हैं, जो एक होम मेकर हैं और अपने पति को सपोर्ट करने और इनकम के लिए पहली बार काम करना शुरू करती हैं। अब फिल्म के मेकर्स ने इसका टीजर रिलीज किया है।
In the World Premiere of ZWIGATO, director @nanditadas trains her sociopolitical gaze on the gig economy with this story about the trials and tribulations of a food app delivery driver. Starring @KapilSharmaK9 and @shahanagoswami. #TIFF22 https://t.co/cl8a1WASTL pic.twitter.com/gOVxM0Ewym
— TIFF (@TIFF_NET) August 17, 2022
बता दें कि कपिल शर्मा की कॉमिक टाइमिंग बेहद शानदार है। वहीं नंदिता दास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘ज़्विगाटो’ की एक क्लिप सामने आई है। क्लिप में कपिल शर्मा का एक दूसरा साइड देखने को मिल रहा है। वीडियो में कपिल के साथ उनकी को-स्टार शहाणा गोस्वामी भी हैं।
कपिल शर्मा और शहाणा गोस्वामी दोनों ही अपने करिदारों में बखूबी जंच रहे हैं। छोटे कमरे में टी-शर्ट और पैंट पहनकर बैठे कपिल फिल्म में उनकी वाइफ बनी शहाणा से बहस करते दिख रहे हैं। वीडियो क्लिप देख कर इतना समझा जा सकता है कि नंदिता दास की ये फिल्म समाज में फैली गरीबी और गरीब लोगों की मुसीबतों पर आधारित होने वाली है।
अप्लॉज एंटरटेनमेंट और फिल्म निर्माता नंदिता दास की फिल्म ‘ज़्विगाटो’ का वर्ल्ड प्रीमियर 47वें टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल 2022 में किया जाएगा। वहीं फिल्म को ‘कंटेंप्रेरी वर्ल्ड सिनेमा’ सेंक्शन के तहत दिखाया जाएगा। निर्देशक नंदिता दास कहती हैं कि “‘ज़्विगाटो’ आखिरकार तैयार हो चुकी है।
नए अर्बन इंडिया के बारे में एक ऐसी कहानी जो न केवल गिग इकोनॉमी के बारे में है, बल्कि हर उस चीज के बारे में भी है जिसे हम अपने आस-पास देखते हैं। मुझे इस सिंपल परंतु कॉम्प्लेक्स स्लाइस आॅफ लाइफ फिल्म बनाने के लिए समीर नायर के रूप में एक परफेक्ट प्रोड्यूसिंग पार्टनर का साथ मिला है। मैं बेहद उत्साहित हूं कि इसका प्रीमियर जल्द ही टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में होगा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : बिपाशा बसु की प्रेग्नेंसी के बाद ट्रोल हुए करण सिंह ग्रोवर, जानें पूरा मामला
ये भी पढ़े : कियारा से शादी करने करेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा, ‘कॉफी विद करण 7’ शो में अभिनेता ने दिया यह जवाब
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.