ADVERTISEMENT
होम / ट्रेंडिंग न्यूज / ननद सबा के रिसेप्शन लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दीपिका कक्कड़, एक्ट्रेस से काफी नाराज दिखे फैंस

ननद सबा के रिसेप्शन लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दीपिका कक्कड़, एक्ट्रेस से काफी नाराज दिखे फैंस

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : November 16, 2022, 11:48 am IST
ADVERTISEMENT
ननद सबा के रिसेप्शन लुक को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दीपिका कक्कड़, एक्ट्रेस से काफी नाराज दिखे फैंस

Saba Ibrahim reception

Dipika Kakar: टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ की ननद और यूट्यूबर सबा इब्राहिम की शादी खूब सुर्खियों में छाई रही। सोशल मीडिया पर उनके हर एक फंक्शन ने जमकर लाइमलाइट मिली। मुंबई में 15 नंबवर को सबा और और उनके पति खालिद नियाज की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी हुई थी। इस रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही हैं। सोशल मीडिया पर उनके सभी फंक्शन को खूब लाइमलाइट मिली। सबा और खालिद नियाज के रिसेप्शन में टीवी टाउन के सितारों ने शिरकत की। उनकी भाभी और एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शादी के हर एक फंक्शन को खास बनाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी। लेकिन इसके बावजूद भी एक्ट्रेस ट्रोल हो गई हैं।

आपको बता दें कि सबा के रिसेप्शन लुक के लिए दीपिका कक्कड़ को खूब ट्रोल किया जा रहा है। रिसेप्शन पार्टी के दौरान दीपिका इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं। इस लाइव वीडियो में सबा और उनके शौहर वेन्यू में एंट्री कर रहे थे। इस दौरान दोनों ने पैपराजी को पोज दिए। एक्टर शोएब इब्राहिम ने अपनी बहन की खुशी में जमकर डांस किया है। वहीं दीपिका भी बेहद खुश नजर आईं। मगर सबा ने शाइनी रिसेप्शन आउटफिट क्यों पहना था, यह किसी को समझ नहीं आया था।

फैंस को पसंद नहीं आया सबा का रिसेप्शन लुक 

बता दें कि सबा ने अपने रिसेप्शन में ब्राइट पर्पल कलर का गाउन पहना हुआ था। जिसे उन्होंने सेम कलर के दुपट्टे के साथ टीमअप किया था। ईयरिंग्स, गले में हैवी चोकर और लाउड मेकअप के साथ सबा ने अपना लुक कंप्लीट किया। उनका आउटफिट काफी ज्यादा ब्राइट था। उनके पूरे गाउन में गोल्डन कारीगरी है। सबा भी इस आउटफिट में कहीं ना कहीं अनकंफर्टेबल नजर आईं। पैपराजी को पोज देने के दौरान उनके फेस पर कई बार असहजता झलकती हुई दिखी। फैंस को उनका ये लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है। जिसे लेकर उन्होंने दीपिका की क्लास लगाई है।

ट्रोलर्स के निशाने पर आईं दीपिका

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “सॉरी दीपिका लेकिन आपने बहुत गलत किया, इससे अच्छी ड्रेस चांदनी चौक में मिल जाती। सबा के स्पेशल दिन आपने खराब कर दिए, ऐसी उम्मीद नहीं थी, मुंबई रिसेप्शन में ये हरकत करने की जरूरत नहीं थी। आज के लिए तो डिजाइनर ड्रेस ले लेतीं। सबा का पूरा लुक खराब कर दिया। आपको शर्म आनी चाहिए।” वहीं एक ने लिखा कि “सबा की ड्रेस अच्छी नहीं लग रही। सनी, शोएब, दीपिका सब अच्छे लग रहे हैं। बस दुल्हन की ड्रेस का कलर आंखों में चुभ रहा है।” यूजर्स ने दीपिका पर तंज कसते भद्दे-भद्दे कमेंट किए हैं।

दीपिका कक्कड़ का लुक 

वहीं अगर दीपिका कक्कड़ के लुक की बात करी जाए तो ननद के रिसेप्शन में उन्होंने सिंपल सा आउटफिट पहना हुआ था। एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का गाउन पहना हुआ था। जिसके साथ दुपट्टे भी कैरी किया था। दीपिका इस सिंपल लुक में स्टनिंग दिखीं। वहीं शोएब भी हैंडसम लग रहे थे।

Also Read: पटक-पटक के अपनी पत्नी को मारते थे Shalin Bhanot, सामने आया एक्टर का असली चेहरा

Tags:

Dipika KakarSaba IbrahimShoaib Ibrahimदीपिका कक्कड़

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT