ADVERTISEMENT
होम / Live Update / सुनील पाल को आया उर्फी के अतरंगी स्टाइल पर गुस्सा, कहा- 'कपड़े तो पहन…'

सुनील पाल को आया उर्फी के अतरंगी स्टाइल पर गुस्सा, कहा- 'कपड़े तो पहन…'

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : November 7, 2022, 4:57 pm IST
ADVERTISEMENT
सुनील पाल को आया उर्फी के अतरंगी स्टाइल पर गुस्सा, कहा- 'कपड़े तो पहन…'

Sunil Pal Angry On Urfi Javed

Sunil Pal Angry On Urfi Javed: एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपने अतरंगी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह अपने अजीबो-गरीब कपड़ों के लिए काफी ट्रोल भी की जाती है। आपको बता दे सोशल मीडिया सेंसेशन उर्फी जावेद के कपड़ों और सेमी न्यूड लुक को लेकर एक महिला ने कहा था कि एक्ट्रेस के खिलाफ फतवा जारी किया जाना चाहिए। जिसके बाद उर्फी ने महिला का वीडियो और फोटोज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। बता दे इन सबके बीच अब फेमस कॉमेडियन सुनील पाल ने उर्फी जावेद पर निशाना साधा है।

धर्म से खिलवाड़ कर रहीं उर्फी जावेद

आपको बता दें कि पाल ने एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसके जरिए उन्होंने कहा कि उर्फी को समझाने की जरूरत है। सुनील पाल अपने वीडियो में कहते हैं कि “यार ये उर्फी जावेद पगला गई है। उर्फी जावेद के खिलाफ जो एफआईआर हुई जिस महिला ने की उनका मैं धन्यवाद करना चाहूंगा। क्योंकि मैं उर्फी को बहुत दिनों से वॉच कर रहा हूं। मुझे लगता है कि वो चाहती थी कि उसके खिलाफ कोई ऐसा केस बने ताकि वह चर्चा में आए। भले ही वह गैरकानूनी ही क्यों ना हो। कम कपड़े पहन-पहनकर उर्फी जावेद नाम रख लिया।”

https://www.instagram.com/sunilpalcomedian/?utm_source=ig_embed&ig_rid=d0d7e466-9d2c-4554-9787-cf756cd20b46

पाल ने आगे कहा कि “हमारे पवित्र मुस्लिम नाम के साथ जिस तरह से वह खिलवाड़ कर रही है वह मुझे पसंद नही है।” कॉमेडियन सुनील पाल का वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।”

गलत नियत से आई उर्फी- सुनील 

सुनिल पाल अपनी वीडियो में कहते हैं कि “उर्फी को सजा मत दो, उसे समझाओ कि मेहनत करो, काम करो और सीखो। ये अंग प्रदर्शन करके तुम्हें दो-चार दिन की सफलता मिल सकती है…मुझे लगता है कि वो यही चाहती थी कि उसकी चर्चा हो। इसी में आगे कॉमेडियन ने कहा- उर्फी जावेद न्यूज में रहने के लिए न्यूड होती है। मैं समझ गया वह बहुत ही गलत नियत से आई है, अपना नाम कमाने के लिए। तुम्हारे जो भी हालात रहे हों, तुम काम करो लेकिन तुमने छोटे कपड़े पहनने का रास्ता अपनाया।”

Also Read: कपूर खानदान में गूंजी नन्हीं किलकारियां, आलिया भट्ट ने दिया बेबी गर्ल को जन्म

Tags:

Entertainment NewsUrfi JavedUrfi Javed Dress

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT