Live
Search
Home > मनोरंजन > Lohri Songs: ‘लो आ गई लोहड़ी वे’ से लेकर ‘चढ़ा दे रंग’ तक, इन हिंदी और पंजाबी गानों के बिना अधूरा है त्योहार

Lohri Songs: ‘लो आ गई लोहड़ी वे’ से लेकर ‘चढ़ा दे रंग’ तक, इन हिंदी और पंजाबी गानों के बिना अधूरा है त्योहार

Top Lohri Songs: लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है. यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है. आज यानी 13 जनवरी को पर्व मनाया जा रहा है. ये गानें आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे.

Written By: Kamesh Dwivedi
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-13 12:39:42

Best Lohri Songs: लोहड़ी किसानों के लिए सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, जो अग्नि और सूर्य देवों को समर्पित है. यह त्योहार खासतौर पर उत्तर भारत में, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. लोहड़ी फसल कटाई और सर्दियों के अंत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग अलाव जलाकर शाम को उसके चारों-तरफ घूमते हैं और पारंपरिक गीतों पर खूब नाचते-गाते हैं. जानिए इन गीतों को, जो इस त्योहार को खास बना देंगे. 

सुंदर मुंदरिए हो तेरा कौन विचारा हो

यह मशहूर पंजाबी गाना है, जो जाने-माने पॉप गायक दलेर मेहंदी का सुपरहिट गाना है. यह गाना लोहड़ी के उत्सव में सबसे पसंदीदा गानों मे सबसे टॉप लिस्ट में है. 

लो आ गई लोहड़ी वे

यह गाना फिल्म ‘वीर जारा’ में मौजूद हैं, जिसमें हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा और शाहरुख खान ने अहम भूमिका निभाई है. इस गाने को सुनने के बाद आप नाचने पर मजबूर हो जाएंगे, क्योंकि यह बेहद जोशीला डांस है. 

चढ़ा दे रंग

यह गाना फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ का बहुचर्चित गाना है. इसमें बॉबी देओल और सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. 

हुल्ले नई माई हुल्ले

यह पंजाबी गीत भी लोहड़ी पर खूब सुना जाता है. 

नचना यारां ने

पम्मी बाई द्वारा गाया गया यह क्लासिक गीत बेहद शानदार गानों में  शामिल है. साथ ही यह गीत लोहड़ी के जश्न को दोगुना कर देता है. 

लौंग द लश्कारा

यह मशहूर गाना फिल्म ‘पटियाला हाउस’ का है, जिसे लोहड़ी के मौके पर बनाया गया है. इसमें अनुष्का शर्मा और अक्षय कुमार शानदार डांस करते नजर आते हैं. इस गाने को भी उत्सव के मौके पर बजाया जाता है. 

सतगुरु दे लोहड़ी दात्ता दे लोहड़ी

यह पंजाबी गीत भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इस गाने के जरिए लोग ईश्वर का धन्यवाद करते हैं. 

आ श्यामा सानु लोहड़ी दें

इस पंजाबी गीत के धुन आपको मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इसके बोल हैं ‘आ श्यामा सानु लोहड़ी दें, ज्यादा दे भावे थोड़ी दें, लोहड़ी असां तेरे कोलू लेनी हे, तुहानू देनी पैनी ए…’

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > Lohri Songs: ‘लो आ गई लोहड़ी वे’ से लेकर ‘चढ़ा दे रंग’ तक, इन हिंदी और पंजाबी गानों के बिना अधूरा है त्योहार

Lohri Songs: ‘लो आ गई लोहड़ी वे’ से लेकर ‘चढ़ा दे रंग’ तक, इन हिंदी और पंजाबी गानों के बिना अधूरा है त्योहार

Top Lohri Songs: लोहड़ी उत्तर भारत का एक प्रसिद्ध त्योहार है. यह मकर संक्रान्ति के एक दिन पहले मनाया जाता है. आज यानी 13 जनवरी को पर्व मनाया जा रहा है. ये गानें आपको थिरकने पर मजबूर कर देंगे.

Written By: Kamesh Dwivedi
Edited By: JP YADAV
Last Updated: 2026-01-13 12:39:42

Best Lohri Songs: लोहड़ी किसानों के लिए सबसे बड़े त्योहारों में से एक है, जो अग्नि और सूर्य देवों को समर्पित है. यह त्योहार खासतौर पर उत्तर भारत में, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. लोहड़ी फसल कटाई और सर्दियों के अंत का प्रतीक माना जाता है. इस दिन लोग अलाव जलाकर शाम को उसके चारों-तरफ घूमते हैं और पारंपरिक गीतों पर खूब नाचते-गाते हैं. जानिए इन गीतों को, जो इस त्योहार को खास बना देंगे. 

सुंदर मुंदरिए हो तेरा कौन विचारा हो

यह मशहूर पंजाबी गाना है, जो जाने-माने पॉप गायक दलेर मेहंदी का सुपरहिट गाना है. यह गाना लोहड़ी के उत्सव में सबसे पसंदीदा गानों मे सबसे टॉप लिस्ट में है. 

लो आ गई लोहड़ी वे

यह गाना फिल्म ‘वीर जारा’ में मौजूद हैं, जिसमें हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, प्रीति जिंटा और शाहरुख खान ने अहम भूमिका निभाई है. इस गाने को सुनने के बाद आप नाचने पर मजबूर हो जाएंगे, क्योंकि यह बेहद जोशीला डांस है. 

चढ़ा दे रंग

यह गाना फिल्म ‘यमला पगला दीवाना’ का बहुचर्चित गाना है. इसमें बॉबी देओल और सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं. 

हुल्ले नई माई हुल्ले

यह पंजाबी गीत भी लोहड़ी पर खूब सुना जाता है. 

नचना यारां ने

पम्मी बाई द्वारा गाया गया यह क्लासिक गीत बेहद शानदार गानों में  शामिल है. साथ ही यह गीत लोहड़ी के जश्न को दोगुना कर देता है. 

लौंग द लश्कारा

यह मशहूर गाना फिल्म ‘पटियाला हाउस’ का है, जिसे लोहड़ी के मौके पर बनाया गया है. इसमें अनुष्का शर्मा और अक्षय कुमार शानदार डांस करते नजर आते हैं. इस गाने को भी उत्सव के मौके पर बजाया जाता है. 

सतगुरु दे लोहड़ी दात्ता दे लोहड़ी

यह पंजाबी गीत भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है. इस गाने के जरिए लोग ईश्वर का धन्यवाद करते हैं. 

आ श्यामा सानु लोहड़ी दें

इस पंजाबी गीत के धुन आपको मंत्रमुग्ध कर देते हैं. इसके बोल हैं ‘आ श्यामा सानु लोहड़ी दें, ज्यादा दे भावे थोड़ी दें, लोहड़ी असां तेरे कोलू लेनी हे, तुहानू देनी पैनी ए…’

MORE NEWS