Anjali Arora on Payal Gaming: हाल ही में मशहूर गेमिंग क्रिएटर पायल धरे उर्फ पायल गेमिंग का एक डीपफेक वायरल हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया. हालांकि जांच के बाद ये वीडियो फेक साबित भी हो गया. आपको जानकर हैरानी होगी कि इससे पहले भी कई सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स डीपफेक का शिकार हो चुके हैं. इनमें एक नाम कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा का भी है. वे सालों पहले एक फर्जी और मॉर्फ किए गए एक MMS विवाद का शिकार हुई थीं.
पायल गेमिंग की वीडियो पर अंजलि अरोड़ा ने शेयर किया दर्द
हाल ही में पायल गेमिंग से जुड़ा 19 मिनट का एक वीडियो वायरल हुआ. इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कच्चा वीडियो फेम अंजलि अरोड़ा ने खुलकर अपना दर्द शेयर किया. उन्होंने बताया कि तीन साल पहले वे लगातार ट्रोलिंग, गालियों और मानसिक उत्पीड़न का शिकार हुई थीं. उन्होंने कहा कि ट्रोलर्स के लिए जो चीज कुछ सेकंड का मनोरंजन होता है, वो किसी के लिए सालों का ट्रॉमा बन जाती है.
अंजलि अरोड़ा ने शेयर किया पोस्ट
दरअसल, अंजलि अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि फर्जी एमएमएस वीडियो ने उनकी जिंदगी को बदल दिया. इस विवाद के कारण उन्हें कई अच्छे प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि आज भी उन्हें उनके काम से ज्यादा झूठी अफवाहों के लिए जज किया जाता है. उन्होंने कहा कि लोग सच्चाई जाने बिना बेहद आसानी से किसी भी महिला के चरित्र पर सवाल उठा देते हैं. ये केवल एक गलती नहीं बल्कि अमानवीय भी है.
वीडियो शेयर न करने की अपील
अंजलि ने कहा कि ऑनलाइन ट्रोलिंग और डीपफेक जैसे मामले सिर्फ डिजिटल मुद्दे नहीं हैं. ये असल जिंदगी में भी असर डालते हैं. इस तरह की घटनाएं आत्मविश्वास, करियर और मानसिक स्वास्थ्य को गहरी चोट पहुंचाते हैं. इसके बाद उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी भी कंटेंट की पुष्टि के बिना उसे शेयर न करें.