Live
Search
Home > मनोरंजन > Jana Nayagan Trailer: इंटरनेट पर छाया थलपति की “जन नायकन” का ट्रेलर, आखिरी फिल्म में बॉबी देओल से भिड़ते नजर आए एक्टर विजय

Jana Nayagan Trailer: इंटरनेट पर छाया थलपति की “जन नायकन” का ट्रेलर, आखिरी फिल्म में बॉबी देओल से भिड़ते नजर आए एक्टर विजय

Jana Nayagan Trailer: थलपति विजय की फिल्म जन नायकन के मेकर्स ने ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. इससे फैंस को कहानी की पहली झलक देखने को मिली है.

Written By: Pushpendra Trivedi
Last Updated: January 3, 2026 21:56:49 IST

Mobile Ads 1x1

Jana Nayagan Trailer: थलपति विजय की फिल्म जन नायकन के मेकर्स ने ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज़ कर दिया है. इससे फैंस को कहानी की पहली झलक देखने को मिली है. विजय के फुल टाइम पॉलिटिक्स में आने से पहले यह उनकी आखिरी फिल्म मानी जा रही है. ट्रेलर ने सोशल मीडिया और फिल्म इंडस्ट्री में पहले ही काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दिया है.

विजय का नया अवतार

2 मिनट 52 सेकंड के ट्रेलर में विजय एक बड़े मास-ओरिएंटेड रोल में नज़र आ रहे हैं. इसमें वे पावर, पब्लिक ज़िम्मेदारी और ज़बरदस्त टकराव का सामना कर रहे हैं. विजय थलपति आर्मी ऑफिसर होते हैं या फिर वह क्रिमिनल होते हैं. उनकी बेटी के साथ कुछ गलत होता है. वे उसे बचाने जाते ही हैं कि विलेन बॉबी देओल उनके रास्ते में आते हैं, जो देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं. इसके बाद विजय थलपति अपने देश की रक्षा करते हैं.

फिल्म में इन्होंने निभाया रोल

जन नायकन फिल्म में ट्रेलर में विजय थलापति जबरदस्त एक्शन मोड में दिखाई दिए. एक्टर के लुक पर बेहतरीन वर्क किया गया. ट्रेलर में बॉबी देओल का लुक काफी खूंखार नजर आ रहा है. इसमें प्रकाश राज, नस्सर, पूजा हेगड़े और प्रियमणि और नारायण का भी रोल दिखाई देगा. निर्देशक एच विनोद की मानें तो फिल्म विजय थलपति के फैंस को सिनेमाघरों में रोमांचित से भर देगी. ट्रेलर में विजय को “अपराधियों का राजा” के रूप में दिखाया गया है, जो गुंडों से लड़ता है और जनता का दिल जीतते हुए अजेय रहता है.

थलपति विजय के लिए एक शानदार विदाई

विजय ने मलेशिया लॉन्च के दौरान स्पष्ट कहा कि यह उनकी आखिरी फिल्म होगी. इसके बाद वो राजनीति में कदम रखेंगे. यह फिल्म ‘जन नायकन’ 9 जनवरी को पोंगल और संक्रांति के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. इसके साथ ही इस फिल्म की टक्कर प्रभास की ‘द राजा साहब’ और शिवकार्तिकेयन की ‘पराशक्ति’ से होने वाली है, जो 10 जनवरी को रिलीज की जाएगी. देखते हैं कि फैंस किस फिल्म को ज्यादा देखना पसंद करते हैं. वैसे बता दें कि विजय थलपति की फैन फॉलोइंग साउथ इंडस्ट्री में काफी ज्यादा बताई जाती है. फिलहाल, फिल्म कितना कमाल दिखाती है यह तो आने वाला टाइम ही बताएगा.

MORE NEWS