Most Double Meaning Songs in Blockbuster Bollywood Movies: गानों के बिना फिल्में अधूरी मानी जाती है, भले ही फिल्म की कहानी कोई खास ना हो लेकिन सुपरहिट गाने से फिल्म चर्चा में आ जाती है, यही वजह है कि कई सुपरहिट फिल्मों की पहचान ही सिर्फ गानों से होते है और लोग गाना सुनकर फिल्म का नाम बता सकते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि फिल्म का गाना बहुत पॉप्युलर हो जाता है, लेकिन फिर भी ऑल इंडिया रेडियो और विविध भारती जैसे फेमस रेडियो चैनल पर नहीं बजाया जाता है, ऐसी ही बॉलीवुड की 3 ऐसी बड़ी सुपरहिट फिल्में हैं, जिनके एक गाने इतना बदनाम हुए कि उन्हें कई जगहों से बैन किया गया. आइये जानते हैं उन फिल्मों के बारे में
ये हैं बॉलीवुड की 3 सबसे ‘बदनाम’ फिल्में
हम बात करे रहे हैं बॉलीवुड फिल्में विधाता, खलनायक और राजाबाबू , जिन्हें पूरा बॉक्स ऑफिस हिला दिया और सुपरहिट साबित हुई. इस 3 तिनों फिल्मों के गानें भी एक से बड़कर एक थे और वो भी बेहद हिट हुए थे, लेकिन फिर भी ऑल इंडिया रेडियो जैसे प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिए गए
फिल्म विधाता का गाना ‘सात सहेलियां खड़ी-खड़ी’
सबसे पहले बात करते हैं 3 दिसंबर 1982 को रिलीज हुई संजय दत्त, संजीव कुमार और शम्मी कपूर की फिल्म विधाता ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन दे कर 8 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था और फिल्म सुपरहिट साबीत हुई थी. फिल्म में कुल 5 गाने थे, जिसमें से ‘सात सहेलियां खड़ी-खड़ी, फरियाद सुनाएं खड़ी-खड़ी’ एक फॉक सॉन्ग था. इस गाने को अश्लील बताते हुए ऑल इंडिया रेडियो पर बैन कर दिया गया था.
फिल्म खलनायक का गाना ‘चोली के पीछे क्या है’
दसरी है संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की फिल्म खलनायक, जो अगस्त 1993 को रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ऐसी धमाकेदार कमाी की थी और सभी को हिला कर रख दिया था. फिल्म के सभी गाने भी बेहद हिट हुए थे और सिर्फ एक हफ्ते के भीतर ही 1 करोड़ ऑडियो कैसेट बिक गए थे. लेकिन फिल्म खलनायक के एक गाने ‘चोली के पीछे क्या है’ को जिसे माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया था. इस गाने को बैन करने की मांग की गई, जिसकी वजह से इस ऑल इंडिया रेडियो ने बैन कर दिया था.
फिल्म ‘राजाबाबू’ का गाना ‘सरकाय लेओ खटिया जाड़ा लगे’
तीसरी फिल्म है 1994 को रिलीज हुई गोविंदा की ‘राजाबाबू’ जिसे डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में गोविंदा के साथ अहम किरदार में करिश्मा कपूर नजर आई थी. इसके अलावा फिल्म में कादर खान, अरुणा ईरानी, शक्ति कपूर, प्रेम चोपड़ा और गुलशन ग्रोवर जैसे बेहतरीन कलाकार थे. फिल्म ‘राजाबाबू’ के एक गाने ‘सरकाय लेओ खटिया जाड़ा लगे’ पर बहुत विवाद हुआ था, इस गाने अश्लील बताते हुए ऑल इंडिया रेडियो ने बैन कर दिया था. ‘सरकाय लेओ खटिया जाड़ा लगे’ को फूहड़ तरीके से गोविंदा-करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था. लेकिन फिल्म ‘राजाबाबू’ बॉक्स ऑफिस पर सुपहिट साबीत हुई थी.