Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस मिनीषा लांबा फिल्मों से कहीं ज्यादा अपनी जिंदगी से जुड़े विवादों के कारण सुर्खियों में रही है. हाल ही में उनके पुराने बयानों और घटनाओं की चर्चा फिर से तेज हो गई है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है.
साजिद खान पर ‘MeToo’ मूवमेंट
मिनीषा लांबा ने ‘मीटू’ (MeToo) मूवमेंट के दौरान फिल्म डायरेक्टर साजिद खान के खिलाफ खुलकर बात की थी. उन्होंने साजिद खान को एक ‘क्रिएचर’ (अजीब प्राणी) तक बोल दिया था. मिनीषा का कहना था कि साजिद जैसे लोग महिलाओं के साथ बहुत बुरा बर्ताव करते है. उन्होंने साजिद खान की हरकतों की कड़ी निंदा भी की थी और बताया था कि कैसे इंडस्ट्री में पावर का गलत इस्तेमाल किया जाता है.
मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत
साल 2011 में मिनीषा लांबा को मुंबई एयरपोर्ट पर (Customs) विभाग ने 16 घंटे तक हिरासत में रखा लिया था. दरअसल, वह विदेश से लौट रही थी और उनके पास काफी महंगी ज्वेलरी थी, जिसकी जानकारी उन्होंने अधिकारियों को नहीं दी थी.
पुनीत इस्सर का दावा
जब मिनीषा लांबा रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में थी, तब एक्टर पुनीत इस्सर ने उनके बारे में एक बड़ा दिया था. पुनीत ने कहा था कि मिनीषा और शो के एक और कंटेस्टेंट आर्य बब्बर शो में आने से पहले एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. पुनीत का कहना था कि इन दोनों ने शो के अंदर ‘फेक रोमांस’ करने की प्लानिंग की थी ताकि वे शो में आगे तक जा सकें. हालांकि, मिनीषा ने इन बातों को हमेशा गलत बताया है.