Entertainment : ताइवानी पॉप स्टार जोलिन त्साई ने हाल ही में दुनिया को हैरान कर दिया. इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह 30 मीटर लंबे सांप के ऊपर खड़े होकर गाना गातीं और डांस करतीं नजर आ रही हैं. जोलिन त्साई ने अपने ‘प्लेजर’ वर्ल्ड टूर के दौरान ताइपे में इस विशालकाय एनाकोंडा जैसे दिखने वाले सांप के सिर पर खड़े होकर स्टेज पर एंट्री की. आपको बता दें कि यह कोई असली सांप नहीं है बल्कि एक यांत्रिक ढांचा था. इसे क्रू मेंबर्स द्वारा लाइव ऑपरेट किया जा रहा था. इसकी लंबाई करीब 30 मीटर बताई जा रही है. आप वीडियो में देख सकते है कि जोलिन इतने ऊंचे और चलते हुए ढांचे पर बिना डरे न केवल खड़ी हैं, बल्कि पूरे आत्मविश्वास के साथ बैलेंस बनाकर डांस करते हुए गाना गा रही है. साथ ही बताया जा रहा है कि जोलिन त्साई का यह वर्ल्ड शो अब तक के सबसे महंगे शो में से एक है.
इस पूरे शो के प्रोडक्शन पर लगभग NT$900 मिलियन करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए गए है . इतना ही नहीं शो में विशालकाय बैल, तितलियां और काल्पनिक जीवों के प्रॉप्स का भी इस्तेमाल किया गया है, जो लोगों को एक जादुई दुनिया का अनुभव कराता है. वीडियो इंटरनेट पर आते ही प्रशंसकों और नेटिज़न्स के बीच बहस छिड़ गई कई लोगों को लगा कि यह सांप असली है. एक यूजर ने लिखा- ‘क्या यह वाकई में असली एनाकोंडा है?’ साथ ही में फैन्स जोलिन की हिम्मत और उनके स्टेज विजुअल्स की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. कुछ प्रशंसकों का मानना है कि इस तरह के साहसिक प्रदर्शन के जरिए उन्होंने अपने देश के युवाओं को निडर रहने का संदेश दिया है.