Bollywood Romantic Song: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जो बॉक्स ऑफिस पर भले ही कमाल न दिखा पाईं, लेकिन उनके गाने और कुछ खास सीन दर्शकों के दिलों में हमेशा के लिए बस गए. ऐसी ही एक फिल्म थी साल 2006 में रिलीज हुई ‘आर्यन: अनब्रेकेबल’, जिसका एक रोमांटिक गाना आज फिर से चर्चा में है.
हैरानी की बात यह है कि इस गाने में सलमान खान की गर्लफ्रेंड रह चुकी एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल, उन्हीं के भाई सोहेल खान के साथ इश्क लड़ाती नजर आई थीं. 4 मिनट 42 सेकंड का यह गाना उस दौर के सबसे पसंदीदा रोमांटिक ट्रैक्स में शामिल हो गया था.
फिल्म ‘आर्यन: अनब्रेकेबल’ की कहानी
फिल्म की कहानी एक बॉक्सर आर्यन (सोहेल खान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बड़े सपने देखता है और उन्हें पूरा करने के लिए संघर्ष करता है. उसकी जिंदगी में स्नेहा उल्लाल का किरदार उसकी ताकत और सहारा बनकर आता है.स्नेहा ने अपनी मासूमियत और खूबसूरती से किरदार में जान डाल दी थी. सोहेल खान की रफ-एंड-टफ बॉक्सर इमेज और स्नेहा की सॉफ्ट पर्सनालिटी का कॉम्बिनेशन दर्शकों को खूब पसंद आया.
फिल्म का सबसे बड़ा आकर्षण
इस फिल्म का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट था इसका म्यूजिक, जिसे आनंद राज आनंद ने कंपोज किया था. फिल्म का गाना ‘जानेमन’आज भी 2000 के दशक के बेहतरीन रोमांटिक गानों में गिना जाता है.इस गाने को सोनू निगम और श्रेया घोषालने अपनी आवाज दी थी, जिसने इसे एक कल्ट क्लासिक बना दिया. 4 मिनट 42 सेकंड के इस गाने में सोहेल खान और स्नेहा उल्लाल की केमिस्ट्री इतनी नेचुरल लगी कि यह हर आशिक की प्लेलिस्ट का हिस्सा बन गया.
आज भी क्यों खास है ये गाना?
आज के शोर-शराबे और बीट-हेवी गानों के दौर में भी ‘जानेमन’ अपनी सादगी और इमोशन्स की वजह से अलग पहचान रखता है.स्नेहा उल्लाल की जादुई आंखें और सोहेल खान की शांत एनर्जी इस गाने को आज भी फ्रेश बनाती हैं. खास बात यह है कि इस गाने में सोहेल खान, अपने ही भाई सलमान खान की गर्लफ्रेंड के साथ रोमांस करते और करवाचौथ का व्रत तुड़वाते नजर आए थे-जिसने इसे और भी चर्चा में ला दिया.