Biggest Hit Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा आज किसी भी फिल्म इंडस्ट्री से कम नहीं है. भोजपुरी की फिल्में और गानें लोगों को पसंद आने लगे हैं, विदेशों में भी भोजपुरी के गानों की वाइब देखने को मिलती है. भोजपुरी के कुछ गाने तो ऐसे है, जिन्होंने अपने रिलीज के बाद धूम मचा दि थी और पूरे इंडिया को हिला कर रख दिया था और बॉलीवुड के कई सुपरहिट गानों को पछाड़ दिया था. आइये जानते हैं यहां भोजपुरी के उन गानों के बारे में जिन्हे मिले यूट्यूब पर 600 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज
1. ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ (Laundiya London Se Layenge)
रितेश पांडे का गाना ‘लवंडिया लंदन से लाएंगे’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल 2020 में अपलोड किया गया था, जिसके बाद इसने पूरें इंटरनेट पर ग्दा उड़ा दिया था. यूपी-बिहार में शादी और बारातों में बजाया जाता है. इस गाने के बोल आरएस प्रीतम ने लिखे है और म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है. यह गाना यूट्यूब पर 652 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर चुका है.
2. ‘राजाजी के दिलवा टूट जाई’ (Rajaji Ke Dilwa)
पवन सिंह का सुपरहिट गाना ‘राजाजी के दिलवा टूट जाई’ साल 2023 में डीआरएस म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. इस गाने को पवन सिंह के शिवानी सिंह ने अपनी आवाज दी है. इसका म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. वहीं गाने को आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. अब तक इस गाने को 252 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
3. ‘लॉलीपॉप लागेलू’ (Lollipop Lagelu)
भोजपुरी सिनेमा का सबसे पॉपुलर गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ 2008 में पवन सिंह लेकर आए थे.धीरे-धीरे यह गाना पूरे देशभर में लोकप्रिय हो गया. गाने के बोल विनय बिहारी, जाहिद अख्तर और गोविंद विद्यार्थी ने लिखे है और म्यूजिक विनय विनायक और लवली शर्मा ने तैयार किया था. ये पवन सिंह के मोस्ट पॉपुलर गाने के साथ-साथ भोजपुरी सिनेमा का भी सबसे लोकप्रिय गाने में से एक है. यूट्यूब पर यह गाना 200 मिलियन (20 करोड़) से अधिक व्यूज मिल चुके हैं
4. ‘ले ले आई राजा कोका कोला’ (Le Le Aayi Coca Cola)
खेसारी लाल का सुपरहिट गाना ‘ले ले आई राजा कोका कोला’ 2022 में गन्नायक फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था. इस गाने को खेसारी लाल के साथ-साथ शिल्पी राज ने अपनी खूबसूरत अवाज दी है. गाने के बोल प्रकाश बारूद ने लिखे है म्यूजिक शरविंद मलहार ने दिया है. खेसारी लाल यादव का ये गाना उनके मोस्ट व्यूड सॉन्ग्स गाने में से एक है. गाने को यूट्यूब पर 340 मिलियन मिले है.
5. ‘छलकता हमरो जवनिया’ (Chhalakata Hamro Jawaniya)
पवन सिंह और काजल राघवानी की सुपरहिट फिल्म ‘भोजपुरिया राजा’ 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का सुपरहिट गाना ‘छलकता हमरो जवनिया’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे है और म्यूजिक मधुकर आनंद ने तैयार किया था. गाने को अब तक 616 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.