Live
Search
Home > मनोरंजन > Naagin vs Anupamaa TRP: ‘नागिन 7’ के कदम रखते ही आंधी में उड़ी ‘अनुपमा’ की टीआरपी! इन 5 वजहों से टीवी पर छाई है Naagin 7

Naagin vs Anupamaa TRP: ‘नागिन 7’ के कदम रखते ही आंधी में उड़ी ‘अनुपमा’ की टीआरपी! इन 5 वजहों से टीवी पर छाई है Naagin 7

Naagin 7 TRP: इन दिनों टीवी की टीआरपी में जबरदस्त बदलाव देखा जा रहा है. 'नागिन 7' ने आते ही 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को भी जबरदस्त टक्कर दे दिया है. जानिए आखिर किन वजहों से 'नागिन 7' की ओर आकर्षित हो रहे दर्शक.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-10 12:09:23

Naagin 7 Pouplar Factors: टीवी टीआरपी की नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ‘नागिन 7’ गर्दा उड़ाती नजर आ रही है. इसने ‘अनुपमा’ को पीछे करते हुए टॉप 2 में जगह बना ली है. वहीं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से मात्र कुछ कदम दूर है. ‘नागिन 7’ ने 2.1 की रेटिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. निर्माता एकता कपूर ने दिसंबर 2025 के आखिरी सप्ताह में ‘नागिन 7’ का प्रीमियर शुरू किया.  प्रियंका चाहर चौधरी इसमें मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि नागिन के पुराने सीजन को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. चलिए जानते हैं आखिर किन वजहों से ‘नागिन 7’ को पसंद किया जा रहा है. 

कुछ हटकर है ‘नागिन 7’ की कहानी

नागिन के 7वें सीजन में इस बार कुछ नयापन है. हर बार यह सीरियल सास-बहू की लड़ाई पर आधारित होता था, लेकिन इस बार इसमें कुछ हटकर दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे इसकी कहानी में क्या मोड़ आता है. 

नागिन के VFX की हो रही तारीफ 

हर बार तुलना में इस बार ‘नागिन 7’ के ग्राफिक्स बेहतर हैं. एक सीन की बात करें, तो भेड़ियां वाला सीन और नागिन का अवतार रियल लग रहा था. लोगों को ऐसा देखकर नहीं लगा कि ये नकली है. 

प्रियंका चाहर की लव स्टोरी को किया जा रहा पसंद

 इस सीरियल में प्रियंका चाहर चौधरी ने अनंता की भूमिका निभाई है. वहीं उनके अपोजिट नमिक पॉल हैं, जो आर्यमान के किरदार में हैं. दोनों के बीच की प्रेम कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. हाल के एपिसोड में दोनों के रोमांस को दर्शकों ने खूब सराहा. इसीलिए ये घर-घर में और भी पॉपुलर हो रहा है. 

आखिर कौन है असली विलेन?

एकता कपूर को सीरियल में ट्विस्ट के लिए जाना जाता है. लगभग दो हफ्ते शो को रिलीज हुए हो गए हैं. लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि कौन असली खलनायक है. अनंता और पूर्वी को लेकर दर्शक अभी तक असमंजस में हैं कि कौन हैं असली विलेन. ये संस्पेंस अभी तक बरकरार है. अब आने वाले एपिसोड में इसका खुलासा हो सकता है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इतना ही नहीं मेकर्स ने तो शुरुआती एपिसोड में ही पूर्वी को प्रेग्नेंट बता दिया है, जो लोगों को हैरान कर रहा है. 

धार्मिक और ऐतिहासिक एंगल का जिक्र

नागिन 7 में प्रयागराज में लगे महाकुंभ का भी जिक्र हुआ है. यह भव्य कुंभ पिछले साल काफी ट्रेंडिंग में रहा था. शायद इसी वजह से मेकर्स ने इसे इसमें शामिल किया है. 
हालांकि अभी तक ये नहीं पता  चल पाया है कि नागिन का इससे क्या संबंध है. 

MORE NEWS

Home > मनोरंजन > Naagin vs Anupamaa TRP: ‘नागिन 7’ के कदम रखते ही आंधी में उड़ी ‘अनुपमा’ की टीआरपी! इन 5 वजहों से टीवी पर छाई है Naagin 7

Naagin vs Anupamaa TRP: ‘नागिन 7’ के कदम रखते ही आंधी में उड़ी ‘अनुपमा’ की टीआरपी! इन 5 वजहों से टीवी पर छाई है Naagin 7

Naagin 7 TRP: इन दिनों टीवी की टीआरपी में जबरदस्त बदलाव देखा जा रहा है. 'नागिन 7' ने आते ही 'अनुपमा' और 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' को भी जबरदस्त टक्कर दे दिया है. जानिए आखिर किन वजहों से 'नागिन 7' की ओर आकर्षित हो रहे दर्शक.

Written By: Kamesh Dwivedi
Last Updated: 2026-01-10 12:09:23

Naagin 7 Pouplar Factors: टीवी टीआरपी की नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें ‘नागिन 7’ गर्दा उड़ाती नजर आ रही है. इसने ‘अनुपमा’ को पीछे करते हुए टॉप 2 में जगह बना ली है. वहीं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ से मात्र कुछ कदम दूर है. ‘नागिन 7’ ने 2.1 की रेटिंग के साथ दूसरा स्थान हासिल किया. निर्माता एकता कपूर ने दिसंबर 2025 के आखिरी सप्ताह में ‘नागिन 7’ का प्रीमियर शुरू किया.  प्रियंका चाहर चौधरी इसमें मुख्य भूमिका में हैं. आपको बता दें कि नागिन के पुराने सीजन को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. चलिए जानते हैं आखिर किन वजहों से ‘नागिन 7’ को पसंद किया जा रहा है. 

कुछ हटकर है ‘नागिन 7’ की कहानी

नागिन के 7वें सीजन में इस बार कुछ नयापन है. हर बार यह सीरियल सास-बहू की लड़ाई पर आधारित होता था, लेकिन इस बार इसमें कुछ हटकर दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे इसकी कहानी में क्या मोड़ आता है. 

नागिन के VFX की हो रही तारीफ 

हर बार तुलना में इस बार ‘नागिन 7’ के ग्राफिक्स बेहतर हैं. एक सीन की बात करें, तो भेड़ियां वाला सीन और नागिन का अवतार रियल लग रहा था. लोगों को ऐसा देखकर नहीं लगा कि ये नकली है. 

प्रियंका चाहर की लव स्टोरी को किया जा रहा पसंद

 इस सीरियल में प्रियंका चाहर चौधरी ने अनंता की भूमिका निभाई है. वहीं उनके अपोजिट नमिक पॉल हैं, जो आर्यमान के किरदार में हैं. दोनों के बीच की प्रेम कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है. हाल के एपिसोड में दोनों के रोमांस को दर्शकों ने खूब सराहा. इसीलिए ये घर-घर में और भी पॉपुलर हो रहा है. 

आखिर कौन है असली विलेन?

एकता कपूर को सीरियल में ट्विस्ट के लिए जाना जाता है. लगभग दो हफ्ते शो को रिलीज हुए हो गए हैं. लेकिन अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि कौन असली खलनायक है. अनंता और पूर्वी को लेकर दर्शक अभी तक असमंजस में हैं कि कौन हैं असली विलेन. ये संस्पेंस अभी तक बरकरार है. अब आने वाले एपिसोड में इसका खुलासा हो सकता है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. इतना ही नहीं मेकर्स ने तो शुरुआती एपिसोड में ही पूर्वी को प्रेग्नेंट बता दिया है, जो लोगों को हैरान कर रहा है. 

धार्मिक और ऐतिहासिक एंगल का जिक्र

नागिन 7 में प्रयागराज में लगे महाकुंभ का भी जिक्र हुआ है. यह भव्य कुंभ पिछले साल काफी ट्रेंडिंग में रहा था. शायद इसी वजह से मेकर्स ने इसे इसमें शामिल किया है. 
हालांकि अभी तक ये नहीं पता  चल पाया है कि नागिन का इससे क्या संबंध है. 

MORE NEWS