India News (इंडिया न्यूज़), 69th National Film Awards 2023: आज फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारों के लिए खास पल था। दिल्ली में आयोजित 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में कई सितारों और फिल्मों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जिनमें से एक ‘शेरशाह’ (Shershaah) भी है। बता दें कि साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म ‘शेरशाह’ का निर्माण करण जौहर (Karan Johar) ने किया था।
ये फिल्म परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित थी, जो साल 1999 में कारगिल युद्ध में शहीद हो गए थे। विक्रम बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने निभाया था। अब मंगलवार, 17 अक्टूबर को नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी में ‘शेरशाह’ को जूरी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
नेशनल अवॉर्ड मिलने पर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया पोस्ट
आपको बता दें कि एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में ‘शेरशाह’ को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुशी जाहिर की है। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अवॉर्ड की फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “शेरशाह के लिए 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में विशेष जूरी पुरस्कार। आज मिला पुरस्कार कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और देशभक्ति के लिए एक ट्रिब्यूट है। इसकी अहमियत मेरे दिल में हमेशा रहेगी।”
इसके अलावा सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद किया। साथ ही निर्देशक विष्णु वर्धन, प्रोड्यूसर करण जौहर और कियारा आडवाणी समेत फिल्म की टीम को टैग करते हुए सपोर्ट के लिए शुक्रिया किया है।
नेशनल अवॉर्ड मिलने पर भावुक हुए करण जौहर
करण जौहर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जो आज के नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी का है। क्लिप में उन्हें और निर्देशक विष्णु वर्धन को मिले जूरी अवॉर्ड से सम्मान पाते देखा जा सकता है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्व मेहता, सिद्धार्थ मल्होत्रा, कियारा आडवाणी, विष्णु वर्धन और बाकी टीम को धन्यवाद किया है।
यहां देख सकते हैं ‘शेरशाह’
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘शेरशाह’ सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। फिल्म की कहानी और गानों को बहुत पसंद किया गया था। सिद्धार्थ के अपोजिट कियारा आडवाणी नजर आई थीं, जिन्होंने डिंपल के कैरेक्टर से वाहवाही लूटी थी। आप इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
Read Also: विजय की Leo पर कोर्ट ने रिलीज पर लगाई रोक, जानें मामला (indianews.in)