India News (इंडिया न्यूज़), Waheeda Rehman on 69th National Film Awards: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) को दादा साहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्डस से नवाजा गया है। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अपने हाथों से उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान वहीदा की आंखों में आंसू नजर आए। इस दौरान हॉल में मौजूद सभी लोगों ने खड़े होकर एक्ट्रेस को सम्मान दिया और तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उन्हें बधाई दी।

फिल्म इंडस्ट्री के साथ शेयर किया अवॉर्ड

अवॉर्ड लेने के बाद वहीदा रहमान ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और जूरी मेंबर्स का शुक्रिया अदा किया। इसके बाद वहीदा ने कहा, “मुझे बहुत सम्मानीय महसूस हो रहा है। लेकिन आज जिस भी मुकाम पर मैं खड़ी हूं, यह मेरी प्यारी फिल्म इंडस्ट्री की वजह से है। मुझे किस्मत से बहुत अच्छे टॉप डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, फिल्म मेकर्स, टेक्नीशियंस, राइटर्स,डायलॉग राइटर्स और म्यूजिक डायरेक्टर्स सबका बहुत सहारा मिला। बहुत इज्जत दी, बहुत प्यार दिया”

वहीदा ने आगे कहा, “आखिर में हेयर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर और मेकअप आर्टिस्ट का भी बड़ा हाथ होता है। इसीलिए यह अवॉर्ड मैं अपने फिल्म इंडस्ट्री के सारे डिपार्टमेंट के साथ शेयर करना चाहती हूं, क्योंकि उन्होंने शुरू दिन से मुझे बहुत प्यार दिया, सपोर्ट किया। कोई भी एक अकेला आदमी फिल्म नहीं बना सकता, उन सबको हम सबकी जरूरत होती है।”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वहीदा के लिए कही ये बात

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वहीदा रहमान को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित होने की बधाई दी। राष्ट्रमति मुर्मू ने कहा, “उन्होंने अपनी कला और व्यक्तित्व से फिल्म जगत के शिखर पर अपनी जगह बनाई है। उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए कोई दूसरा नाम रखने से इंकार कर दिया था, जबकि उस दौर में नाम बदलकर काम करना चलन था। उन्होंने कई ऐसी फिल्में चुनीं जिनमें उनका रोल महिलाओं से जुड़े बंधनों को तोड़ती थी। वहीदा जी ने मिसाल पेश की है कि वुमन इम्पावरमेंट के लिए खुद महिलाओं को ही पहल करनी चाहिए।”

 

Read Also: Priyanka Chopra पति Nick Jonas और बेटी Malti के साथ यहां हुईं स्पॉट, क्यूट वीडियो हुआ वायरल (indianews.in)