7 Minute 11 Second Video Viral: वर्ष 2025 के अंतिम महीनों में 19 मिनट 34 सेकेंड के लंबे वीडियो ने तहलका मचा दिया था. लोगों ने यहां तक नहीं सोचा कि यह असली है या नकली. फिर भी इसे वायरल करने लगे. सोशल मीडिया पर इसे सर्च करने की होड़ मच गई. हर कोई इसे पाना और देखना चाहता था. यह जानें बिना कि इसमें क्या है? 19 मिनट 34 सेकेंड के बाद अब 7 मिनट 11 सेकेंड का वीडियो लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. Umair 7 Minute 11 Second Viral MMS को लेकर सोशल मीडिया पर एक बार फिर बवाल देखने को मिल रहा है. यह वीडियो Umair Viral Video 7 Minute 11 Second के नाम से इंटरनेट पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. यूजर अब गूगल के साथ-साथ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस वीडियो के ओरिजनल क्लिप को खोज रहे हैं, लेकिन अब तक यह साफ नहीं हुआ है कि वीडियो असली, एडिटेड या AI/Deepfake है. इसमें रोचक यह है कि इसका कनेक्शन पाकिस्तान से बताया जा रहा है.
7 मिनट 11 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में है क्या?
7 मिनट और 11 सेकेंड के इस वीडियो को पाकिस्तान से जुड़ा बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह पाकिस्तान का वीडियो है. 7 मिनट और 11 सेकेंड की लंबी अवधि वाला यह वीडियो अलग पहचान बना रहा है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तान से जुड़े छोटे-छोटे हिस्से शेयर किए जा रहे हैं. ये छोटे-छोटे वीडियो लोगों के लिए उत्सुकता बढ़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि इस वीडियो में यंग युवक और युवती नजर आ रहे हैं. वीडियो में यह युवती घर, रूम और किचन जैसी जगहों को दिखाती है. यह युवती कौन है और क्या करती है? इसके अलावा कहां की रहने वाली है? इस बारे में भी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
अब तक नहीं आया पाकिस्तान की ओर से बयान
19 मिनट 34 सेकेंड के एक कथित MMS के बाद अब 7 मिनट 11 सेकेंड के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा हुआ है. अब लोग छोटी-छोटी वीडियो क्लिप्स को वायरल में में जुट गए हैं. इसमें पाकिस्तान पुलिस या किसी सरकारी एजेंसी का कोई बयान सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि इससे पहले सोशल मीडिया पर 19 मिनट 34 सेकंड के एक कथित MMS को लेकर भी काफी हंगामा हुआ था. इसको लेकर राज्यों की पुलिस ने बाकायदा बयान जारी करके लोगों को आगाह किया था कि इसे शेयर नहीं करें वरना कार्रवाई होगी.