Live
Search
Home > मनोरंजन > शर्लिन चोपड़ा का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा: ये है उनके अब तक के 8 सबसे बोल्ड और ‘हॉट’ लुक्स

शर्लिन चोपड़ा का ऐसा अवतार पहले कभी नहीं देखा होगा: ये है उनके अब तक के 8 सबसे बोल्ड और ‘हॉट’ लुक्स

बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा अपने bold avatar और साहसी फैशन चॉइस के कारण इंटरनेट पर छाई हुई है. उनके 8 hottest looks ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है शर्लिन का यह unseen transformation और उनका बेबाक अंदाज फैंस के बीच viral हो रहा है, जो उनकी glamorous personality को बखूबी दर्शाता है.

Written By: Mansi Sharma
Last Updated: January 5, 2026 21:03:25 IST

Mobile Ads 1x1

Hottest look Ever : बॉलीवुड की ‘ड्रामा क्वीन’ और ‘प्लेबॉय गर्ल’ के नाम से मशहूर शर्लिन चोपड़ा हमेशा ही अपने बेबाक अंदाज और बोल्ड फैशन चॉइस के लिए सुर्खियों में रहती है. चाहे एयरपोर्ट लुक हो या रेड कार्पेट, शर्लिन का आत्मविश्वास हर बार फैंस के होश उड़ा देता है. हाल ही में उनके कुछ नए लुक्स सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे है.आज हम बात करेंगे शर्लिन चोपड़ा के उन 8 सबसे चर्चित लुक्स की, जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया. 

‘कान्स’ का वो पारदर्शी जादू
शर्लिन चोपड़ा ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक पूरी तरह से पारदर्शी (Transparent) काली ड्रेस पहनकर पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा था. उनके इस साहसी कदम ने उन्हें ग्लोबल लेवल पर चर्चा में ला दिया था.

देसी टच के साथ बोल्डनेस
एक इवेंट में शर्लिन ‘देसी डार्लिंग’ लुक में नजर आईं, जहाँ उन्होंने भारी राजस्थानी ज्वेलरी के साथ एक रिवीलिंग आउटफिट पहना था. परंपरा और बोल्डनेस का यह संगम उनके सबसे यादगार लुक्स में से एक है.

एयरपोर्ट पर लॉन्जरी इंस्पायर्ड स्टाइल
हाल ही में शर्लिन को मुंबई एयरपोर्ट पर ब्लू लेस ब्रालेट और लो-राइज़ जींस में देखा गया. उनके इस लुक ने पैपराजी के बीच होड़ मचा दी थी. शर्लिन का मानना है कि फैशन वही है जिसमें आप सहज महसूस करे. 

 जिम वियर में फ्लॉन्ट किए ‘6-पैक एब्स’
अपनी फिटनेस को लेकर सजग रहने वाली शर्लिन अक्सर जिम के बाहर शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स ब्रा में नजर आती है. हाल ही में उन्होंने अपने टोंड एब्स फ्लॉन्ट करते हुए एक वीडियो साझा किया था, जो रातों-रात वायरल हो गया.

मैगजीन कवर का ‘सेंसुअल’ अंदाज
शर्लिन का हालिया मैगजीन कवर लुक, जिसमें उन्होंने ब्लैक लॉन्जरी और ओवरकोट कैरी किया है, उनकी ‘क्वीन’ वाली इमेज को पूरी तरह सूट करता है.

 होली का रंगीन अवतार
पिछले साल होली के दौरान शर्लिन का व्हाइट क्रॉप टॉप और शॉर्ट्स वाला लुक काफी पसंद किया गया था। भीगे हुए बालों और मिनिमल मेकअप में वह बेहद ग्रेसफुल और हॉट लग रही थी.

 थाई-हाई स्लिट और ग्लिटर
एक अवॉर्ड फंक्शन में शर्लिन ने गोल्डन रंग की थाई-हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी.उनकी हाई हील्स और डार्क रेड लिपस्टिक ने इस लुक को ‘किलर’ बना दिया था.

रेट्रो-मॉडर्न लुक
शर्लिन ने हाल ही में पोल्का डॉट स्कर्ट और व्हाइट ब्रालेट में अपनी तस्वीरें शेयर की, जो 70 के दशक के रेट्रो स्टाइल को एक आधुनिक और बोल्ड ट्विस्ट देती है. 

MORE NEWS

More News