Zeenat Aman Bold Scene: शशि कपूर और जीनत अमान (Zeenat Aman Bold Scene) की जोड़ी उस समय में भी अपनी फिल्मों से लोगों के दिलों में राज करते थे. फिल्म इंडस्ट्री उस समय उतनी बड़ी नहीं थी, जितनी आज है. लेकिन उन फिल्मों को आज भी याद किया जाता है. फिल्मों के सीन और कहानियां लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेती थीं. राज कपूर उस दौर के सबसे मशहूर एक्टर थे. साल 1978 में राज कपूर ने एक ऐसी फिल्म बनाई, जिसने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. इस फिल्म का नाम सत्यम शिवम सुंदरम था. जिसमें उनके बेटे शशि कपूर को हीरो के तौर पर पेश किया गया था. इस फिल्म में उनके साथ जीनत अमान को लीड एक्ट्रेस के तौर पर चुना था.
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म में एक्ट्रेस का चेहरा जला हुआ होता है. लेकिन उसकी आवाज और दिल की सुंदरता एक्टर का ध्यान अपनी तरफ खींच लेती है. इस फिल्म में शशि कपूर ने राजीव नाम का किरदार निभाया था. वह उसकी आवाज से उससे प्यार करने लगता है. लेकिन जब उसे उसके चेहरे के बारे में पता लगता है, तो वह उसे अपना नहीं पाता है. फिल्म में बताया गया है कि सुंदरता केवल शरीर से नहीं बल्कि दिल और आत्मा से होती है.
जीनत अमान ने दिया किसिंग सीन
इस फिल्म में उन्होंने रूपा का किरदार निभाया था. इस फिल्म के एक गाने भीगी भीगी रातों में” में जीनत अमान ने भर-भर कर बोल्ड सीन दिए थे. इस फिल्म में एक किसिंग सीन (Zeenat Aman Kissing Scene) भी देखने को मिला था. हर एक सीन को खूबसूरती से फिल्माया गया था. लोगों को उनकी अदाओं ने अपना दीवाना बना लिया था. इस फिल्म को लेकर खूब चर्चाएं हुई थी. कुछ लोगों ने तो इस फिल्म को अश्लील तक करार दिया था.